प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 24 जनवरी को अपने आवास पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) जीतने वाले बच्चों के साथ बातचीत की. प्रधानमंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनकी उपलब्धियों पर एक-एक करके चर्चा की, जिसके बाद पूरे ग्रुप के साथ बातचीत हुई. बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई विषयों के बारे में तमाम तरह के सवाल किए और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर उनसे मार्गदर्शन मांगे. मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस समस्या को दूर करने और ऐसे मुद्दों से निपटने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) जीतने वाले बच्चों की कुल संख्या 11 रही, जिनमें 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. आइए जानते हैं किस बच्चे को किस कैटेगरी में पुरस्कार मिला.

  1. दिल्ली की 14 वर्षीया अनुष्का जौली को सोशल सर्विस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  2. छत्तीसगढ़ के 17 वर्षीय आदित्य प्रताप सिंह चौहान को इनोवेशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  3. आंध्र प्रदेश की 11 वर्षीय कोलगतला अलाना मीनाक्षी को स्पोर्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  4. गुजरात के 10 वर्षीय शौर्यजीत रंजीत कुमार खैरे को स्पोर्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  5. कर्नाटक के 8 वर्षीय ऋषि शिव प्रसन्ना को इनोवेशन कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  6. जम्मू और कश्मीर की 16 वर्षीया हनाया निसार को स्पोर्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  7. केरल के 16 वर्षीय आदित्य सुरेश को आर्ट एंड कल्चर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  8. तेलंगाना की 17 वर्षीया एम. गौरवी रेड्डी को आर्ट एंड कल्चर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  9. असम की 12 वर्षीया श्रेया भट्टाचार्जी को आर्ट एंड कल्चर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  10. महाराष्ट्र के 15 वर्षीय रोहन रामचंद्र बहिर को बहादुरी की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.
  11. ओडिशा के 16 वर्षीय संभव मिश्रा को आर्ट एंड कल्चर कैटेगरी में अवॉर्ड मिला.

बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को सभी बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था. पुरस्कार जीतने वाले सभी बच्चों को एक पदक, 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाता है.