Lockdown में मोदी सरकार ने लोगों की न सिर्फ रोजी-रोटी की चिंता की है बल्कि उन्‍हें अपना आशियाना बनाने का भी मौका दिया है. केंद्र सरकार ने PM awas yojna (Pmay) की डेडलाइन बढ़ा दी है. इसके तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है. इससे नया मकान या फ्लैट लेने वालों को सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. ब्‍याज के रूप में उनको लाखों रुपए की बचत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FM के ऐलान से 2 लाख से ज्यादा middle income group के लोगों को फायदा पहुंचेगा. Pm awas योजना के तहत इस ग्रुप में 6 लाख से 18 लाख की इनकम वाले लोग आते हैं. 

बता दें कि सरकारी अथॉरिटी के अलावा Builder भी अर्फोडेबल हाउसिंग योजना (Affordable housing scheme) में ऐसे मकान या Flat बना रहे हैं जिनकी कीमत आम आदमी के बस में है. 

क्‍या है Pmay 

CA और insolvency professional मनीष गुप्‍ता के मुताबिक इस योजना में पहली बार घर खरीदने वालों को CLSS (Credit linked subsidy) दी जाती है. यानि नया घर खरीदने पर Home Loan में ब्याज सब्सिडी मिलती है. यह Subsidy ज्‍यादा से ज्‍यादा 2.67 लाख रुपये तक हो सकती है. इस योजना को 25 जून, 2015 को शुरू किया गया था.

चार Category में लोन: सालाना आय के हिसाब से

3-6 लाख : EWS और LIG

6-12 लाख : MIG I

12-18 लाख : MIG II

इन्‍हें होगा फायदा

1. पक्का मकान नहीं होना चाहिए. पहले से है तो PMAY के तहत आवेदन नहीं

2. किसी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं

3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए Aadhaar जरूरी

4. EWS में आवेदन करने के लिए सालाना आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं

5. LIG के लिए आय 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच

6. MIG-1 के लिए आय 6 लाख से 12 लाख रुपये के बीच

7. MIG-2 में आवेदन करने के लिए आय 18 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.

Economically weak

महिलाएं (किसी भी जाति या धर्म की)

SC/ST कैटेगरी के लोग

कैसे बनती है लिस्ट

सरकार PMAY के तहत लोगों की पहचान करने के लिए Census 2011 जनगणना के आंकड़े लेती है.

Zee Business Live TV

चेक करें अपना नाम

सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाएं.

रजिस्ट्रेशन नंबर है तो इसे भरकर क्लिक करें, जिसके बाद डेटा सामने आ जाएगा.

रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advance सर्च पर क्लिक करें.

फॉर्म भरें. Search पर क्लिक करें.

नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित ब्‍योरा दिखाई देगा.

PMAY शहरी लिस्ट

वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं.

बेनेफिशियरी सर्च मेन्यू दिखाई देगा. उसमें Search by name पर क्लिक करें.

अपने नाम के पहले तीन अक्षर लिखें. Show बटन पर क्लिक करें, फिर PM आवास योजना की लिस्ट देखें.

कितनी मिलती है सब्सिडी

PMAY : अधिकतम 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी

EWS/LIG : 6.5 प्रतिशत सब्सिडी

MIG-I : 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी

MIG-II : 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी