पीएम मोदी का ऊना-चंबा दौरा कल, पीएम ग्राम सड़क योजना, हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट समेत इन परियोजनाओं को मिलेगी सौगात
PM Modi Visit Himachal Pradesh: 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा के दौरे पर है और यहां के लोगों को कई तरह की सौगात देंगे.
PM Modi Visit Himachal Pradesh: 13 अक्टूबर (गुरुवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा के दौरे पर है और यहां के लोगों को कई तरह की सौगात देंगे. बता दें कि 10 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का ये दूसरा दौरा है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत को भी बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाएंगे, जिसमें से एक फार्मास्युटिकल सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाना है. हिमाचल प्रदेश के दौर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना में बल्क ड्रग पार्क का शिलान्याल भी करेंगे. साथ ही ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में इसकी शुरुआत की थी.
ऊना को मिलेगी 7981 करोड़ रुपए की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के ऊना दौरे पर जाएंगे और इस दौरान करीब 7981 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम पोदी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के अलावा ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे और ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे.
चंबा में 2 हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश में ऊना के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के चंबा में भी कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसमें प्रधानमंत्री मोदी 2 हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे फेज को भी लॉन्च करेंगे. इसके अलावा चंबा में वो ऐतिहासिक चौगान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पर प्रधानमंत्री बल्क ड्रग्स फार्मा के साथ जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की देंगे सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में इसका उद्घाटन करेंगे. यह वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से ऊना में अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन (Amb Andaura Railway station) तक चलेगी. इसके पहले प्रधानमंत्री ने 30 सितंबर को गुजरात के अहमदाबाद में तीसरी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था, जो अहमदाबाद से लेकर मुंबई के बीच चलेगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री का यह दौरा विधानसभा चुनाव को लेकर काफी महत्वपूर्ण हैं. चंबा में वह भारी जनसमूह को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में हवा बनाने का प्रयास करेंगे. हालांकि चंबा में अभी पांच सीटों में से 4 सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है. एक डलहौजी ही ऐसी सीट है जहां पर कांग्रेस के विधायक हैं.