PM Chintan Shivir: पीएम मोदी गृह राज्य मंत्रियों के साथ करेंगे चिंतन शिविर, आंतरिक सुरक्षा पर होगा विचार-विमर्श
PM Chintan Shivir: ये चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया जाएगा और इसमें गृह सचिव और राज्यों के पुलिस डायरेक्टर जनरल (DGPs) समेत कई अधिकारी शामिल होंगे.
PM Chintan Shivir: 28 अक्टबूर (शुक्रवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे. सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे. बता दें कि ये चिंतन शिविर 27 और 28 अक्टूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा इस चिंतन शिविर में गृह सचिव और राज्यों के पुलिस डायरेक्टर जनरल (DGPs) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPFs) के डायरेक्टर जनरल और सेंट्रल पुलिस संगठन (CPOs) इस चिंतन शिविर में शामिल होंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण में पंच प्राण को लेकर जानकारी दी थी. इसी सिलसिले में चिंतन शिविर भी गृह राज्य मंत्रियों को पॉलिसी फॉर्मूलेशन पर राष्ट्रीय दृष्टिकोण की सुविधा देना है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच अलग-अलग भागीदारों के बीच प्लानिंग और समन्वय लाना है.
इस मुद्दों पर होगी चर्चा
इस चिंतन शिविर में पुलिस फोर्स का मॉडर्नाइजेशन, साइबर क्राइम मैनेजमेंट, क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम आईटी का इस्तेमाल ज्यादा, लैंड बॉर्डर मैनेजमेंट, कॉस्टल सिक्योरिटी, महिला सुरक्षा, ड्रग ट्रैफिकिंग जैसे मुद्दे शामिल हैं.
सितंबर महीने में की थी उच्च स्तरीय बैठक
हालांकि पिछले साल सितंबर महीने में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उच्च स्तरीय बैठक की थी. दिल्ली में 10 नक्सली प्रभावी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सिक्योरिटी और डेवलेपमेंट मुद्दों पर रोडमैप को तैयार करना है.
इस बैठक में बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और झारखंड के मुख्यमंत्री, आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल के केंद्रीय गृह सचिव और केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे.