PM Modi Ayodhya Visit: दिवाली के मौके पर अयोध्या जाएंगे PM मोदी, दीपोत्सव में होंगे शामिल
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी दिवाली के मौके पर अयोध्या का दौरा करेंगे. वह 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे और शाम 5 बजे श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के दर्शन करेंगे.
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी इस बार दिवाली के मौके पर 23 अक्टूबर को अयोध्या जाएंगे. यहां वह राम लला के दर्शन के बाद सरयू नदी के तट पर होने वाली आरती में शामिल होंगे. इसके अलावा वह राम जी की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव में भी शामिल होंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी डिजिटल आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाएंगे.
जानें क्या है टाईम-टेबल
- पीएम 23 अक्टूबर को शाम 4:55 बजे भगवान रामलला विराजमान का दर्शन और पूजन करेंगे.
- शाम 5:05 बजे पीएम रामजन्भूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे.
- शाम 5:40 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे.
- शाम 6:25 बजे पवित्र सरयू नदी के घाट पर आरती करेंगे.
- शाम 6:40 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
- शाम 7:25 बजे पीएम ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी देखेंगे.
दीपोत्सव का बनेगा नया विश्व रिकार्ड अयोध्या में छठे दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. 2017 में पहली बार योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. पहले साल 51 हजार दीये जलाए गए थे. तबसे हर साल दीयों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दीपोत्सव साढ़े 14 लाख दीप जलाकर 23 अक्टूबर को नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. यह रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के तौर पर दर्ज किया जाएगा.