Light House project: प्रधानमंत्री मोदी आज गरीब वर्ग के लोगों को सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज गुजरात के राजकोट में इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे. इसमें वो लाइट हाउस प्रोजेक्ट (एलएचपी) राजकोट का उद्घाटन करेंगे. इस कॉन्क्लेव में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से कार्यान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अलावा, स्वच्छ भारत मिशन, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), स्मार्ट सिटी मिशन, शहरी परिवहन, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वनिधि आदि जैसे अन्य शहरी मिशन इस आयोजन में भाग लेंगे. आइए जानते हैं क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट. 

लाइट हाउस प्रोजेक्ट में मिला लोगों को अपना आशियाना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस परियोजना में, ‘टनल फॉर्मवर्क का उपयोग कर मोनोलिथिक कंक्रीट निर्माण’, फ्रांस की तकनीक का उपयोग कर 1,144 घरों के निर्माण किया गया है. साथ ही तकनीक से निर्माण, स्थायित्व, कम रखरखाव सुनिश्चित किया जा सकता है, जहां सुलभ और आपदा की स्थिति के अनुकूल है. बता दें लाइट हाउस प्रोजेक्ट, जिसमें करीब 1144 फ्लेट हैं और 1144 लाभार्थियों को इसकी चाभी भी दी जा चुकी है. 

क्या है लाइट हाउस प्रोजेक्ट?

हाउसिंग फ़ॉर आल प्रोजेक्ट में लाइट हाउस प्रोजेक्ट को आर्थिक तौर पर कमज़ोर लोगों के लिए बनाया गया है. इसमें जिन लोगों को घर मिलेगा, उनकी सालाना आय 3 लाख से अधिक न हो. साथ ही उन लोगों के लिए 100% लोन की सुविधा उपलब्ध है. बता दें एक फ्लैट की लागत 10.50 रुपए है. 5.50 लाख केंद्र का सहयोग इसमें मिला है. साथ ही 1.50 लाख राज्य का खर्च राज्य उठाएगा. इसमें 3.50 लाख कीमत लाभार्थी के लिए होगी. वहीं सुविधा के तौर पर यहां कम्युनिटी सेंटर, आंगनबाड़ी, हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गार्डन, सेंट्रल पार्क, हर्बल पार्क मिलेंगे. 

प्रोजेक्ट जानकारी

बता दें, एक फ्लैट का एरिया 40sqmt होगा, जिसमें 2 कमरे हैं लिविंग रूम के साथ 2 टॉयलेट्स हैं. वहीं 10 एकड़ में बने इस पूरे प्रोजेक्ट में 11 टावर हैं. इसमें G+13 फ्लोर हैं. लाइट हाउस प्रोजेक्ट Monolithic Concrete Tunnel तकनीक से बना है. 

लाइट हाउस प्रोजेक्ट से जुड़ी कुछ खास बातें

लाइट हाउस प्रोजेक्ट कुल 6 शहरों- लखनऊ, रांची, त्रिपुरा, अगरतला, चेन्नई, राजकोट में में चल रहा है. बता दें लाइट हाउस प्रोजेक्ट चेन्नई और राजकोट में बनकर तैयार है. पहला प्रोजेक्ट चेन्नई में 2022 में बनकर तैयार हुआ. इसे एलएचपी यानी लाइट हाउस प्रोजेक्ट कहते हैं, जिसमें 1152 से ज़्यादा फ्लैट दिए गए. इसके अलावा राजकोट में अब 1144 परिवारों को फ्लैट दिए जा रहे हैं, जहां राजकोट के फ्लैट 20 महीने में बनकर तैयार हो गए हैं. राजकोट में LHP में कुल 11 ब्लॉक्स तैयार किए गए हैं.