PM Modi Morbi visit: गुजरात के मच्छू नदी पर बने मोरबी पुल की घटना का जायजा लेने पीएम मोदी पहूंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस मोरबी पुल को बारीकी से देखा और घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके साथ ही हादसे की जगह पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया. घटनास्थल का दौरा करने और घायलों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे. इस हादसे में अब तक 135 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई घायलों का अब भी इलाज चल रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 नवंबर को होगी सुनवाई गुजरात के मोरबी में केबल तारों से बने 150 साल पुराने ब्रिज के ढह जाने से जुड़े मामले की सुनवाई ले लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित में याचिका दाखिल की गई है. जिसकी सुनवाई आगामी 14 नवंबर को की जाएगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

10 सालों में डूबने से 3 लाख ज्यादा लोगों की मौत   पिछले 10 सालों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 10 साल पहले साल 2012 में 27558 लोगों की मौत हुई थी. वहीं पिछले साल 2021 में 36,362 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. साल दर साल डूबने के चलते मौतों की संख्या लगातार बढ़ती रही है.   स्ट्रक्चर टूटने के कारण मौतें ADSI की रिपोर्ट में स्ट्रक्चर टूटने (Collapse of Structure) के हादसों का भी रिकॉर्ड दर्ज है. अलग अलग किस्म के स्ट्रक्चर गिरने के कारण  पिछले 10 सालों में 20,313 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस मामले में पिछले साल 1630 लोगों की जान गई. वहीं 10 साल पहले 2012 में 2,682 लोगों को स्ट्रक्चर गिरने के हादसों के कारण जान गंवानी पड़ी थी.