कोरोनावायरस (Coronavirus) के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इस ऐलान के अगले दिन बुधवार को प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता को संबोधित किया.  PM ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां शैलपुत्री से प्रार्थना है कि कोरोना के विरूद्ध जो युद्ध देश ने छेड़ा है, उसमें हिंदुस्तान और 130 करोड़ देशवासियों को विजय हासिल हो. उन्होंने लोगों से कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच में होना चाहिए था. लेकिन, दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे आप परिचित हैं. उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी के बारे में लगातार अपडेट ले रहा हूं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ परिवारों की मदद करें

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि इस मुश्किल समय में सभी नवरात्रि के दौरान हर दिन  9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें. उन्होने कहा कि मां की इससे बड़ी अराधना कुछ नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि आपके आसपास जो जानवर हैं, उनकी भी चिंता करनी है. लॉकडाउन की वजह से उनके सामने भी भोजन का संकट है. अपने आसपास के पशुओं का भी ध्यान रखें.

जारी किया वॉट्सऐप नंबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में लोगों से बात करने के दौरान एक वाट्सऐप नम्बर जारी किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने वाट्सऐप के साथ मिल कर ये नम्बर 9013151515 शुरू किया है. इस नम्बर के जरिए आप कोरोना वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी ले सकते हैं. इस नम्बर पर मैसेज करते ही रिप्लाई आना शुरू हो जाएगा.

 

PM ने कहा युद्ध जीतने में 21 दिन लगेंगे  

PM ने कहा कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था. आज कोरोना के खिलाफ युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में 130 करोड़ महारथियों के साथ मुझे यह युद्ध जीतना है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है. आज लॉकडाउन की परिस्थिति में काशी देश को संयम, समन्वय और संवेदनशीलता सिखा सकती है. उन्होंने कहा कि हम सबको यह ध्यान रखना है कि सोशल डिस्टेंसिंग, घरों में बंद रहना इस समय एकमात्र उपाय है. उन्होंने इस संवाद के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से 'नरेंद्र मोदी ऐप' के जरिए सुझाव भी मांगे.