PM Modi US Visit, MQ-9B Predator Drone: पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर दिया है. इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई रक्षा व्यापार समझौतों पर मुहर लगने की उम्मीद है. इसमें अमेरिका के घातक MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन्स शामिल हैं, जिन पर तीन अरब डॉलर का समझौता हो सकता है. MQB-9B के दो वेरिएंट हैं. पहला स्काई गार्जियन और दूसरा सी गार्जियन. इस ड्रोन के जरिए ही अमेरिका ने आतंकवादी संगठन ISIS का खात्मा किया था.     

MQ-9B Predator Drone: तीनों सेनाओं को मिलेंगे 10-10 ड्रोन्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनरल एटॉमिक्स कंपनी MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन्स बनाती है. भारत के रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 15 जून को इन प्रीडेटर ड्रोन्स को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इस प्रस्ताव के तहत भारत 30  MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन्स खरीदेगा. तीनों सेनाओ को 10 ड्रोन्स मिल सकते हैं  आपको बता दें कि ये प्रीडेटर ड्रोन मानव रहित होते हैं. साथ ही इसकी दुश्मन को भनक तक भी नहीं लगती है.  कंट्रोल रूम के जरिए इसे ऑपरेट किया जाता है. ड्रोन इन बिल्ट वाइड एरिया, मैरीटाइम रडार, ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम,  ASW किट जैसे फीचर्स से लैस है.

MQ-9B Predator Drone:  आयमन अल जवाहिरी का किया था खात्मा

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के लिए ये ड्रोन काफी कारगर हथियार साबित हुआ है. अफगानिस्तान के काबुल में अलकायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी को सीक्रेट मिशन में इसी ड्रोन के जरिए ही मार गिराया था. इसके अलावा ओसामा बिन लादेन की निगरानी भी इसी ड्रोन के जरिए की गई थी. इसके अलावा सीरिया और ईराक के खूंखार आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ भी इसी ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

MQ-9B Predator Drone: जुटा सकता है खूफिया जानकारी

MQ-9B प्रिडेटर ड्रोन की लंबाई 11 मीटर है. वहीं, इसके पंखे 20 मीटर लंबे हैं. ये ड्रोन 388 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 50 हजार फीट की ऊंचाई में उड़ान भर सकता है. इसकी रेंज 11 हजार किमी है. ये ड्रोन 2,700 किलोग्राम की मिसाइलों को लेकर कही भी उड़ान भर सकता है. साथ ही लगातार 35 घंटों तक लगातार हवा में रहकर खूफिया जानकारी हासिल कर सकते हैं. ड्रोन सेंसर युक्त कैमरों से लैस होते हैं, जो तीन किलोमीटर की दूरी से अपने दुश्मन की विमान की तस्वीर ले सकते हैं.