PM Modi एक बार फिर निकले सबसे आगे, बाइडेन-सुनक को पीछे छोड़ बनें दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक बार फिर से दुनिया के सबसे पॉपुलर नेता के रूप में चुने गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.
(Source: PIB)
(Source: PIB)
PM Narendra Modi एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी को प्रथम स्थान मिला है. इसके लिए दुनियाभर के लोगों ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतर और लोकप्रिय ग्लोबल लीडर माना है. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की रेटिंग में पीएम मोदी ने 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ते हुए Global Leader Approval में टॉप किया है. इस लिस्ट में पीएम मोदी ने 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में टॉप किया है. इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधामंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ट्वीट कर साझा की जानकारी
इस संबंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक ट्वीट भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि "पीएम नरेंद्र मोदी 76% अनुमोदन रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं."
Global Leader Approval: *Among all adults
— Morning Consult (@MorningConsult) April 3, 2023
Modi: 76%
López Obrador: 61%
Albanese: 55%
Meloni: 49%
Lula da Silva: 49%
Biden: 41%
Trudeau: 39%
Sánchez: 38%
Scholz: 35%
Sunak: 34%
Macron: 22%
*Updated 03/30/23https://t.co/Z31xNcDhTg pic.twitter.com/YdbVxp5TtX
PM मोदी को मिली 76% अनुमोदन रेटिंग
बता दें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस ट्वीट में एक तस्वीर भी संलग्न की है जिसमें पीएम मोदी को ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में सबसे आगे दिखाया गया है. पीएम मोदी 76% अनुमोदन रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में चुने गए हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Honourable PM @narendramodi Ji emerges as the most popular leader with 76% of Approval Rating. pic.twitter.com/SP956ehRD8
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 3, 2023
21 देशों के दिग्गज नेताओं को छोड़ा पीछे
ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग की सूची बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी की जाती है. इस कंपनी ने अपने ताजा सर्वे के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें पीएम मोदी, जो बाइडेन, ऋषि सुनक, लोपेज ओब्रेडोर समेत दुनियाभर के 22 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके आंकड़े बताते हैं कि पीएम मोदी ने दुनियाभर के 22 बड़े दिग्गज नेताओं को छोड़ा पीछे छोड़ दिया है.
गौरतलब हो, इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41% वोट के साथ 7वें स्थान पर रहे हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 34 प्रतिशत वोट मिले हैं. वह 13वें स्थान पर हैं. वहीं इस रेटिंग में दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 61% वोट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 55% वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेत 53% वोट के साथ चौथे स्थान पर हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी 49% वोट के साथ लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.
सर्वे में इन देशों को किया गया शामिल
मॉर्निंग कंसल्ट ने लिस्ट में जिन 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.
किस देश के नेता को मिले कितने प्रतिशत वोट ?
- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: 76%
- मेक्सिको, एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर : 61%
- एंथनी अल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया: 55%
- एलेन बेर्सेट, स्विट्जरलैंड: 53%
- जॉर्जिया मेलोनी, इटली: 49%
- लूला डी सिल्वा, ब्राजील: 49%
- जो बाइडेन, अमेरिका: 41%
- अलेक्जेंडर डी क्रू, बेल्जियम: 39%
- जस्टिन ट्रूडो, कनाडा: 39%
- ड्रो सांचेज, स्पेन: 38%
- ओलाफ स्कोल्स, जर्मनी: 35%
- लिये वराडकर, आयरलैंड: 35%
- ऋषि सुनक, ब्रिटेन: 34%
- माटुस्ज मोराविकी, पोलैंड: 33%
- उल्फ क्रिस्टर्सन, स्वीडन: 30%
- कार्ल नेहमर, ऑस्ट्रिया: 30%
- जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा: 29%
- नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर: 28%
- नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूत: 26%
- चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पीटर फियाला: 23%
- इमैनुएल मैक्रों, फ्रांस: 22%
- साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल: 19%
कैसे होता है यह सर्वे ?
मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, लोकप्रियता का यह डेटा किसी देश में वयस्कों से 7 दिन तक किए गए सर्वे पर आधारित होता है. मॉर्निंग कंसल्ट प्रतिदिन 20,000 से अधिक वैश्विक इंटरव्यू आयोजित करता है. इंटरव्यू में मिले जवाबों के आधार पर ग्लोबल लीडर के बारे में बनाया गया डेटा तैयार किया जाता है. अमेरिका में इसका सैंपल साइज 45,000 हजार है. दूसरी ओर, अन्य देशों का सैंपल साइज 500 से 5,000 के बीच है.
(रिपोर्ट - PBNS)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:57 PM IST