PM Narendra Modi South Visit: पीएम नरेंद्र मोदी साल 2024 का पहला दौरा दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु, केरला और केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में करेंगे. दो दिन के इस दौरे में पीएम मोदी जहां तमिलनाडु को 19,850 करोड़ रुपए और लक्षद्वीप को 1150 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. यही नहीं, आजादी के बाद पहली बार लक्षद्वीप को सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल से जोड़ा जाएगा. तमिलनाडु में प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा लक्षद्वीप में पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.  

PM Narendra Modi South Visit: लाल किले की प्राचीर से की थी घोषणा, 100 गुना ज्यादा बढ़ जाएगी स्पीड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 साल 2020 में स्वतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लक्षद्वीप द्वीपसमूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (केएलआई - एसओएफसी) परियोजना की शुरुआत करने की घोषणा की थी. साथ ही लक्षद्वीप द्वीप में धीमी इंटरनेट गति की चुनौती को दूर करने का संकल्प लिया था. ये प्रोजेक्ट अब पूरा हो चुका है और इससे इंटरनेट की स्पीड 100 गुना बढ़ जाएगी (1.7 Gbps से 200 Gbps).पनडुब्बी OFC से लक्षद्वीप के द्वीपों में तेज और अधिक विश्वसनीय इंटरनेट सेवाएं, टेलीमेडिसिन, ई-गवर्नेंस, शैक्षिक पहल, डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल मुद्रा उपयोग, डिजिटल साक्षरता आदि सक्षम होंगी.

PM Narendra Modi South Visit: लो टेंपरेतर थर्मल डिसेलिनेशन प्लांट राष्ट्र को करेंगे समर्पित, सोलर पावर प्लांट भी करेंगे समर्पित

लक्षद्वीप के कदमत में  प्रधानमंत्री लो टेंपरेचर थर्मल डिसेलिनेशन (एलटीटीडी) प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे प्रतिदिन 1.5 लाख लीटर साफ पीने के पानी का उत्पादन होगा.साथ ही अगत्ती और मिनिकॉय द्वीप समूह के सभी घरों में घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. राष्ट्र को समर्पित अन्य परियोजनाओं में कावारत्ती में सोलर पावर प्लांट शामिल है, जो लक्षद्वीप की पहली बैटरी समर्थित सौर ऊर्जा परियोजना हैय इससे डीजल आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी. 

PM Narendra Modi South Visit: तमिलनाडु में हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन, आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण की रखी आधारशिला

पीएम नरेंद्र मोदी इसके अलावा राजधानी कावारत्ती में इंडिया रिजर्व बटालियन (IRBN) कॉम्प्लेक्स में नया प्रशासनिक ब्लॉक और 80 पुरुष बैरक भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.पीएम  कलपेनी में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के नवीनीकरण और एंड्रोथ, चेटलाट, कदमत, अगत्ती और मिनिकॉय के पांच द्वीपों में पांच मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों (नंद घरों) के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री तिरुचिरापल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित, दो-स्तरीय नया अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल भवन सालाना 44 लाख से अधिक यात्रियों और व्यस्त समय के दौरान लगभग 3500 यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखता है.