PM Modi Jammu and Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले और आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी सात मार्च 2024 को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' कार्यक्रम के तहत पर्यटन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर को पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने वाले हैं. 

PM Modi Jammu and Kashmir Visit: राष्ट्र को समर्पित करेंगे 'समग्र कृषि विकास कार्यक्रम', 1400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को करेंगे लॉन्च  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएमओ के मुताबिक नगर के बख्शी स्टेडियम में एक समारोह में प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये के 'समग्र कृषि विकास कार्यक्रम' राष्ट्र को समर्पित करेंगे. टूरिज्म सेक्टर को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत 1400 करोड़ रुपये से अधिक की 52 पर्यटन क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और लॉन्च करेंगे. 

PM Modi Jammu and Kashmir Visit: 'चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान' की करेंगे शुरुआत, पर्यटल स्थलों की करेंगे घोषणा

पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री 'देखो अपना देश पीपुल्स च्वॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल' और 'चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान'भी शुरू करेंगे. इसके तहत भारतीय प्रवासी सदस्यों से कम से कम 5 गैर-भारतीय मित्रों को भारत की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया था. पीएमओ ने कहा कि वह चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे.

PM Modi Jammu and Kashmir Visit: एक हजार युवाओं को देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर, लखपति दीदी से भी करेंगे बात

प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे. इन लाभार्थियों में महिला अचीवर्स, लखपति दीदी, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री श्रीनगर के 'हजरतबल तीर्थस्थल के एकीकृत विकास' की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे. इन लाभार्थियों में महिला अचीवर्स, लखपति दीदी, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं.