PM Narendra Modi Visit to iSRO: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) Chandrayaan-3 मिशन के तहत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलता पूर्वक लैंडर (विक्रम) को उतारने और वहां रोवर (प्रज्ञान) को तैनात करने का इतिहास रचने वाले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों और अधिकारियों को बधाई देने के लिए 26 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आर अशोक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कर्नाटक भाजपा विशाल रोड शो आयोजित करके प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करने की योजना बना रही है. 

26 अगस्त को बेंगलुरु जाएंगे पीएम मोदी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी 26 अगस्त को आ रहे हैं. हम बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उनका स्वागत करेंगे और एचएएल हवाई अड्डा पर 6000 से अधिक लोग एकत्र होंगे. वह बेंगलुरु के लोगों को संबोधित भी कर सकते हैं. हमारे (भाजपा) राष्ट्रीय नेता संतोष जी (महासचिव बी एल संतोष) ने मुझे पिन्या में एक विशाल रोड शो आयोजित करने के लिए कहा है." 

ISRO  के वैज्ञानिकों से मिलेंगे पीएम मोदी

अशोक ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के लोगों को अवसर दिया है कि वे अपनी खुशियों को उनके साथ साझा करें." उन्होंने कहा, "हम बेंगलुरु के लोग मोदी का भव्य स्वागत करेंगे क्योंकि ISRO का मतलब बेंगलरु है और बेंगलुरु का मतलब इसरो है. वह यहां इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देने के लिए आ रहे हैं." 

हालांकि, प्रधानमंत्री की यात्रा का विवरण साझा नहीं किया गया है, लेकिन वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों को बधाई देने के लिए उनके यहां इसरो परिसर में स्थित टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क (ISTRAC) का दौरा करने की संभावना है. 

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ को चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बधाई दी और कहा कि वह जल्द ही बेंगलुरु पहुंच कर पूरी टीम का स्वागत करेंगे. उन्होंने जोहानिसबर्ग से सोमनाथ से फोन पर बातचीत की थी, जहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. प्रधानमंत्री ने फोन पर बातचीत से पहले वर्चुअल माध्यम से चांद पर चंद्रयान को उतरते देखा था. उन्होंने जोहानिसबर्ग से इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित भी किया था. 

अशोक ने कहा कि पिन्या के पास लगभग एक किलोमीटर का रोड शो आयोजित करने की योजना है और हवाई अड्डा पर भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोगों का जमावड़ा होगा. इसके पहले आज दिन में इसरो ने ऐलान किया कि लैंडर से उतरकर रोवर ने अपना काम करना शुरू कर दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें