पीएम मोदी देश के पहले नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का उद्घाटन करने वाले हैं. कार्यक्रम का आयोजन 11 जून को दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया है. सुबह के 10.30 बजे पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम गवर्नेंस प्रक्रिया और पॉलिसी को बेहतर करना चाहते हैं. इसके लिए मिशन कर्मयोगी की भी शुरुआत की गई है. पॉलिसी और गवर्नेंस में सुधार के लिए जरूरी है कि सिविल सर्वेंट को बेहतर ट्रेनिंग दी जाए और उनके स्किल को और निखारा जाए.

कोलैबोरेशन बेहतर होगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव का मकसद सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट  के बीच कोलैबोरेशन को बेहतर करने का है. ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का बेहतर इस्तेमाल करना होगा. अलग-अलग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के 1500 रिप्रजेंटेटिव इस कॉन्क्लेव में शामिल हो रहे हैं. इसमें सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, रिजनल एंड जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और रिसर्च इंस्टीट्यूट के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं.

आइडिया और विजन का होगा ट्रांसफर

अलग-अलग रिसर्च इंस्टीट्यूट के रिप्रजेंटेटिव शामिल होने से  आइडिया, विजन का हेल्दी एक्सचेंज होगा. इस कॉन्क्लेव में आठ पैनल डिस्कशन होगा. अलग-अलग डिस्कशन का टॉपिक भी अलग-अलग होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें