22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो होने जा रहा है. इसके लिए अयोध्‍या काफी उल्लास में डूब चुकी है. प्रधानमंत्री के आगमन पर त्रेतायुग की तरह रामनगरी को सजाया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएम के जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है.  देसी-विदेशीफूलों और तोरणद्वार के जरिए अयोध्या को दुल्हन की तरह तैयार किया जा रहा है. पुष्पवर्षा के जरिए पीएम के अभिनंदन की भी तैयारी की जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस काम में अयोध्या और आसपास के जनपदों के साथ ही पश्चिम बंगाल, मथुरा व सीतापुर के 700-800 कारीगर जुटे हैं. यहां कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट बाइपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे. यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा. 

अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ काम में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी. लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल (अनुमानित 1,44,000 कुंतल) लगाए जाएंगे. इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती, दिल्ली से कर फ्लावर व बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे. इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी. वहीं, गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा.

सैनी के मुताबिक उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात-दिन एक करके काम कर रहे हैं. इस काम में मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं. पीएम के आगमन में महज तीन दिन शेष होने के कारण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर मठ-मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी गई है. इसके लिए आसपास के जनपद के लोग भी अयोध्या आएंगे. माना जा रहा है कि पीएम अपने इस दौरे के दौरान अयोध्‍या को हजारों करोड़ की विकास योजनाओं का उपहार दे सकते हैं.