G20 ट्रेड और इनवेस्टमेंट मीटिंग में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, 'रेड टेप से रेड कार्पेट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है भारत'
PM Modi on G 20 Trade and Investment Minister Meet: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही G20 ट्रेड और इनवेस्टमेंट मिनिस्टर की मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया.
PM Modi on G 20 Trade and Investment Minister Meet: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही G 20 ट्रेड और इनवेस्टमेंट मिनिस्टर की मीटिंग को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए, MSME का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को अधिकतम समर्थन है. पिछले नौ साल में हमारे निरंतर प्रयास का ही नतीजा है कि देश आज पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत रेड टेप से रेड कार्पेट की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
PM Modi on G 20 Trade and Investment Minister Meet: MSME का 60 से 70 फीसदी योगदान
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'MSME का रोजगार में 60 से 70% योगदान है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में इसका 50% योगदान है। उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है। उनका सशक्तिकरण सामाजिक सशक्तिकरण में तब्दील हो जाता है। हमारे लिए, MSME का मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को अधिकतम समर्थन है. हम नीतिगत स्थिरता लाए हैं। हम अगले कुछ वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
PM Modi on G 20 Trade and Investment Minister Meet: करोड़ों लोगों को गरीबी से निकला बाहर
बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'महामारी से लेकर भू-राजनीतिक तनाव तक की मौजूदा वैश्विक चुनौतियों ने विश्व अर्थव्यवस्था की परीक्षा ली है. G20 में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और निवेश में विश्वास पैदा करना हमारी ज़िम्मेदारी है. हमें लचीली और समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखलाएं बनानी चाहिए जो भविष्य के झटकों को झेल सकें.व्यापार और वैश्वीकरण ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. हम भारतीय अर्थव्यवस्था में वैश्विक आशावाद और विश्वास देखते हैं. भारत को खुलेपन, अवसरों और विकल्पों के संयोजन के रूप में देखा जाता है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएम मोदी के मुताबिक, 'पिछले 9 वर्षों के दौरान, भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है जो हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है. MSME क्षेत्र अपने गतिशील और उद्यमशील लोगों के लिए जाना जाता है। इतिहास में व्यापार ने विचारों, संस्कृतियों और प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया है.'