PM Narendra Modi Mementos e-auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पिछले कई साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी को मिले तोहफों की ई-नीलामी की जा रही है. ये ऑक्शन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें पीएम मोदी को मिले 600 से अधिक तोहफों की नीलामी हो रही है. इसमें सिर्फ 600 रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर 16 लाख रुपये तक की कीमत में तोहफे नीलाम किए जा रहे हैं. इसके लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmmementos.gov.in/) पर विजिट कर सकते हैं.

5 साल में हुई ₹50 करोड़ की कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि पीएम मोदी को मिले गिफ्टों की नीलामी का यह छठा संस्करण है. 2019 में पीएम मोदी के बर्थडे से इसकी शुरुआत हुई थी. इन नीलामियों ने पिछले 5 साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी के गिफ्ट्स की नीलामी से हुई आय को नमामि गंगे परियोजना में लगाया जाएगा. 

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने लोगों से इस ई-नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया, क्योंकि इस ई-ऑक्शन में भाग लेकर वे एक नेक काम में योगदान देंगे. इससे हमारे देश के पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायता मिलेगी. 

इन चीजों की होना है नीलामी

पीएम मोदी को तोहफों में मिले जिन चीजों की नीलामी होनी है, उसमें ट्रेडिशनल आर्ट की एक सीरीज शामिल है, जिसमें वाइब्रेंट पेंटिंग, जटिल मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प, मनोरम लोक और आदिवासी कलाकृतियों का प्रदर्शन शामिल है. इनमें पारंपरिक रूप से सम्मान और आदर के प्रतीक के रूप में दी जाने वाली वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, टोपी और औपचारिक तलवारें शामिल हैं.

राम मंदिर और द्वारकाधीश का मॉडल भी होगा नीलाम

विशेष रूप से उल्लेखनीय धार्मिक कलाकृतियों का संग्रह है, जिसमें सावधानीपूर्वक तैयार किए गए मंदिर मॉडल शामिल हैं, जैसे कि अयोध्या में श्री राम मंदिर और द्वारका में श्री द्वारकाधीश. इसके अतिरिक्त, नीलामी में हिंदू देवी-देवताओं की आश्चर्यजनक मूर्तियां भी शामिल हैं, जो इस शानदार प्रदर्शनी में एक आध्यात्मिक आयाम जोड़ती हैं.

टोपी और शॉल भी होंगे नीलाम

पेश की गई वस्तुओं में पारंपरिक कला रूपों की एक श्रृंखला शामिल है, जो जीवंत पेंटिंग, जटिल मूर्तियां, स्वदेशी हस्तशिल्प, मनोरम लोक और आदिवासी कलाकृतियों का प्रदर्शन करती हैं. इन खजानों में पारंपरिक रूप से सम्मान और आदर के प्रतीक के रूप में दी जाने वाली वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें पारंपरिक अंगवस्त्र, शॉल, टोपी और औपचारिक तलवारें शामिल हैं.

पिचवाई पेंटिंग और कई अन्य कला की प्रतिष्ठित कृतियां इस संग्रह की शोभा बढ़ाती हैं. खादी की शॉल, चांदी की फिलिग्री कारीगरी, माता नी पचेड़ी कला, गोंड कला और मिथिला कला जैसे अनमोल और विशिष्ट आइटम इस संग्रह में शामिल हैं, जो भारत की समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं. ये आइटम न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा हैं, बल्कि हमारे देश की कलात्मक विविधता को भी दर्शाते हैं.