अयोध्‍या में प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के आंध्र प्रदेश-केरल दौरे पर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने बुधवार की सुबह 10:30 बजे त्रिप्रयार श्रीराम मंदिर गए और दर्शन किए. इसके बाद करीब एक बजे उन्‍होंने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) के 310-मीटर ड्राई डॉक और इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी (ISRF) का उद्घाटन किया, जिनका समन्वयित खर्च 2,769 करोड़ रुपये है. ये कोच्चि आधारित राज्य सार्वजनिक क्षेत्र की उद्यमन निगम (PSU) के 50 वर्षों के इतिहास में सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश हैं.

प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले रामास्वामी मंदिर में पूजा का सौभाग्य मिला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सुबह गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना करने का अवसर मिला. कुछ दिन पहले 30 दिसंबर को अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करते समय, मैं केरल में रामायण से संबंधित चार मंदिरों के बारे में बात कर रहा था.अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला.

पीएम बोले नई सुविधाओं से बढ़ेगी शिपयार्ड की क्षमता

आज जब भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा है, तो हम अपनी समुद्री शक्ति बढ़ा रहे हैं. आज देश को अपना सबसे बड़ा ड्राई डॉक (एनडीडी) मिला है. इसके अलावा जहाज निर्माण, जहाज मरम्मत और एलपीजी के बुनियादी ढांचे आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन किया गया है. इन नई सुविधाओं से शिपयार्ड की क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी. मैं इन सुविधाओं के लिए केरल के लोगों को बधाई देता हूं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार 16 जनवरी की शाम केरल पहुंचे थे. शाम को 1.3 किमी के रोड शो के बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की. केरल जाने से पहले वे आंध्र-प्रदेश के लेपाक्षी गए थे. जहां उन्होंने 486 साल पुराने वीरभद्र मंदिर में पूजा की. मंदिर में राम भजन किया और रंगनाथ रामायण पर आधारित कठपुतलियों की रामकथा भी देखी.