PM Modi invites ideas for 'Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के आगामी एपिसोड के लिए लोगों को उनके जरूरी विषयों और मुद्दों पर अपने विचार शेयर करने के लिए आमंत्रित किया है. आप अपने विचारों को माईजीओवी (MyGov), नमो ऐप (Namo App) या मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 नंबर डायल कर साझा कर सकते हैं. 'मन की बात' का 88वां एपिसोड 24 अप्रैल को होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट

 MyGov आमंत्रण को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "मन की बात के माध्यम से हम जमीनी स्तर पर परिवर्तन करने वालों के असाधारण कारनामों का जश्न मनाते हैं. क्या आप ऐसी प्रेरक कहानियों के बारे में जानते हैं? इस महीने की 24 तारीख के कार्यक्रम के लिए उन्हें साझा करें. माईजीओवी, नमो ऐप या मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 नंबर पर डायल करें."

टोल-फ्री नंबर से भी भेज सकते है सुझाव

माईजीओवी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके जरूरी विषयों और मुद्दों पर अपने विचार साझा करने के लिए उत्सुक हैं. इसलिए प्रधानमंत्री ने आपको मन की बात के 88वें एपिसोड के लिए आमंत्रित किया है. आगामी मन की बात एपिसोड में आप जिन विषयों या मुद्दों पर प्रधानमंत्री से बात करना चाहते हैं, उन पर हमें अपने सुझाव भेजें. इस ओपन फोरम में अपने विचार साझा करें या वैकल्पिक रूप से आप टोल-फ्री नंबर 1800-11-7800 पर भी डायल कर सकते हैं और प्रधानमंत्री के लिए अपना संदेश हिंदी या अंग्रेजी में रिकॉर्ड कर सकते हैं. रिकॉर्ड किए गए कुछ संदेश प्रसारण का हिस्सा बन सकते हैं. 

उन्होंने आगे कहा, आप 1922 पर एक मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं और प्राप्त लिंक के जरिए प्रधानमंत्री को सीधे अपने सुझाव भी भेज सकते हैं.