AI के इस्तेमाल से Digital Nagrik के लिए सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित कर रहें है पीएम मोदी - राजीव चन्द्रशेखर
राजीव चन्द्रशेखर ने मीडिया से बातचीत की और यूके में हाल ही में आयोजित AISafetySummit पर विचार साझा किए.
हाल ही में यूके में AI Safety Summit 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के यूनियन मिनिस्टर राजीव चन्द्रशेखर ने समिट के पहले पूर्ण सत्र को संबोधित किया. इसपर अब राजीव ने मीडिया से बातचीत की और समिट को लेकर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही उनके साथ भारत का रुख साझा किया और उन्हें आगामी इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2023 और के बारे में जानकारी दी. बता दें कि बीते दिन हुई इस समिट में राजीव चन्द्रशेखर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भारत के दृष्टिकोण पर जोर दिया, सुरक्षा, विश्वास और जवाबदेही पर मजबूत फोकस के साथ एआई के प्रति हमारे देश की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया गया.
मीडिया से की बातचीत
मीडिया से बातचीत करते समय यूनियन मिनिस्टर राजीव चन्द्रशेखर ने बताया कि नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से AI की शक्ति का उपयोग करने के साथ-साथ DigitalNagrik के लिए सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहें है. साथ ही उन्होंने आगामी इंडियाएआई शिखर सम्मेलन 2023 के बारे में जानकारी दी गई.
समिट में राजीव चन्द्रशेखर ने ये कहा
राजीव चन्द्रशेखर ने अपने अंतरराष्ट्रीय समकक्षों को अवगत कराया कि भारत ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में टेक्नोलॉजी को प्रभावी ढंग से अपनाया है, जिससे देश एक समृद्ध डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदल गया है,इसकी वजह से नागरिकों के जीवन में बदलाव आया है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस परिवर्तन ने जबरदस्त अवसरों की शुरुआत की है और एआई के माध्यम से ऐसा करना जारी रहेगा.
समिट में इतने देश हुए शामिल
इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, केन्या, सऊदी अरब, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया सहित विभिन्न देशों के मंत्री और प्रतिनिधि एक साथ नजर आए थे. बता दें कि इस सम्मेलन का उद्देश्य AI से जुड़े जोखिमों पर विचार-विमर्श करना, विशेष रूप से इसके विकास के अत्याधुनिक स्तर पर और विश्व स्तर पर समन्वित प्रयासों के माध्यम से उनके शमन के लिए रणनीतियों की खोज करना था.