PM Modi ने कोरोना के चलते कुंभ मेले को ले कर किया Tweet, साधु समाज ने दिया ये जवाब
Kumbh Mela 2021 latest news: कुंभ मेला 2021 के शाही स्नानों में भारी भीड़ के बाद से कोविड-19 का संक्रमण की रफ्तार बेहद तेजी से बढ़ी है. कुंभ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से लेकर अखाड़ों के संतों और श्रद्धालुओं के संक्रमण की चपेट में आना लगातार जारी है.
Kumbh Mela 2021 latest news: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश और कुंभ मेला में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19 in Kumbh Mela 2021को देखते हुए साधु-संतों से अपील की है कि वह इस साल अब कुंभ मेला और स्नान को प्रतीकात्म रखें. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की. सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया.
ट्वीट में आगे पीएम मोदी ने लिखा कि मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए. इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.