प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) अपने संबोधन में कहा कि जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी से केवल सोशल डिस्टेंशिग (Social Distancing) ही बचा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज रात 12 बजे से पूरे देश में, ध्यान से सुनिएगा, पूरे देश में, आज रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण Lockdown होने जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि अब सभी देशवासियों के घरों के आगे एक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है. इस लक्ष्मण रेखा से निकाला गया एक कदम आपके और आपके परिवार के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए सिर्फ और सिर्फ यही एक ही रास्ता है.

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 21 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है. 

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी. लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है.'

उन्होंने कहा, 'आपको ये याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है, वो संक्रमित है इसका पता ही नहीं चलता. इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

PM Modi ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बनी स्थितियों के बीच, केंद्र और देशभर की राज्य सरकारें तेजी से काम कर रही है. रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर कोशिश कर रही हैं.

15000 करोड़ का पैकेज

उन्होंने कहा कि इस समय सभी का केवल एक ही लक्ष्य है और वह है हेल्थ सर्विस. कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाया जा रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 15000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है.