Pm Modi Agriculture Programme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एग्रीकल्चर से जुड़ा जरूरी प्रोग्राम (Agriculture Programme) करने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज देश के एग्रीकल्चर जगत को तोहफा देने जा रहे हैं. इस प्रोग्राम के दौरान वो 35 नई फसलों की वैरायटी (35 New Crop Variety) को देश को समर्पित करेंगे. इसके अलावा पीएम की तरफ से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर के नए परिसर का लॉन्च भी किया जाएगा. इस प्रोग्राम को Pm Modi आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू करेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें पीएम मोदी इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी. उन्होंने सोमवाल रात 10:47 पर ट्वीट कर कहा कि, मंगलवार सुबह 11 बजे एक जरूरी कृषि कार्यक्रम होने जा रहा है. इस दौरान 35 नई फसलों की वैरायटी को देश के सामने पेश किया जाएगा. इसके अलावा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस रायपुर (National Institute of Biotic Stress Management, Raipur Inauguration) के नए परिसर को भी लॉन्च करेंगे.

इसके अलावा PM Modi ने दूसरा ट्वीट भी किया. उस ट्वीट में पीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नई फसलों की वैरायटी को ICAR ने काफी रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. इन नई फसलों के जरिए जलवायु परिवर्तन और कुपोषण (Climate change and malnutrition) के प्रभाव को कम किया जाएगा. मैं अपने मेहनतकश किसानों से भी बात करने वाला हूं.

इन फसलों में क्या होगा खासियत?

  • नई फसलों को मिल सकती है सौगात
  • चने की ऐसी फसल, जो आसानी से सूखे की मार झेल सकती है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला चावल भी हो सकता है तैयार
  • बाजरा, मक्का, बकवीट जैसी फसलों की अलग वैरायटी भी हो सकती है पेश

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

किसे दिया जाएगा Green Campus Award?

इस कार्यक्रम में फसलों को पेश करने के अलावा PM Narendra Modi आज Agricultural Universities को ग्रीन कैंपस अवॉर्ड (Green Campus Award) से सम्मानित करने जा रहे हैं. इसके अलावा आज वो उन किसानों के साथ संवाद करेंगे, जिन्होंने खेती-बाड़ी में नई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया है. इस कार्यक्रम में मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री Narendra Singh Tomar और छत्तीसगढ़ के सीएम Bhupesh Baghel मौजूद रहने वाले हैं.