PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 5 से 7 जनवरी के बीच होने वाले राज्यों के मुख्य सचिवों की दूसरे राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस के केंद्र में दो व्यापक मुद्दे होंगे, पहला विकास और नौकरियां. दूसरा- स्वास्थ्य, लिंग और जलवायु. इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) में होगा. इन मुद्दों पर होगी चर्चा नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान पीएम मोदी ब्यूरोकेट्स के साथ मुलाकात करेंगे. सभी राज्यों के मुख्य सचिव और महत्वपूर्ण मंत्रालयों के सचिव इसमें शामिल होंगे. कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन पीएम मोदी इस प्रोग्राम को संबोधित करेंगे. बैठक में मौजूदा सरकारी कामों की समीक्षा होगी. इसके साथ ही जॉब्स और ग्रोथ पर  फोकस रहेगा. इन्फ्रास्ट्रक्चर और एमएसएमई के लिए निवेश सीमा बढ़ाने पर भी होगी चर्चा. इसके साथ ही स्वास्थ्य, स्किल, मानव संसाधन विकास एजेंडा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सम्मेलन में कई लोगों के शामिल होने की उम्मीद इस सम्मेलन में राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों के भी भाग लेने की उम्मीद है. इस कॉन्फ्रेंस का सबसे अधिक फोकस राज्यों के बीच साझेदारी के साथ निरंतर और टिकाऊ आर्थिक ग्रोथ पर होगा. साथ ही यह उस टिकाऊ ग्रोथ को हासिल करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर सहयोग की सुविधा प्रदान करेगी.