Metro से टोकन लेकर Delhi University के शताब्दी समारोह में पहुंचे PM मोदी, Computer Center का किया उद्घाटन
PM Modi DU Visit: पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान PM ने Computer Center Faculty of Technology Building की आधारशिला भी रखा.
PM Modi DU Visit: पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान PM ने Computer Center Faculty of Technology Building की आधारशिला भी रखा. पीएम मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में यूनिवर्सिटी पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो से जाने का फैसला किया. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी.
PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी पीएम मोदी के ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली मेट्रो से दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में जा रहा हूं. युवाओं को अपने सह-यात्रियों के रूप में पाकर खुश हूं.सफर के लिए लिया टोकन
पीएम मोदी के फोटो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट खरीदते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद वे प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करते भी नजर आए. ट्रेन आने के बाद सुरक्षाकर्मियों के साथ पीएम मोदी ने ट्रेन में प्रवेश किया.डीयू के शताब्दी समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदी दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने मेट्रो से पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने कंप्यूटर सेंटर और टेक्नोलॉजी फैकल्टी में एकेडमिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखा. दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में 86 विभाग, 90 कॉलेज है.DU में लड़कों से ज्यादा पढ़ती हैं लड़कियांइस दौरान PM Modi ने कहा कि एक समय था जब दिल्ली यूनिवर्सिटी में सिर्फ 3 कॉलेज थे, अब 90 से ज्यादा कॉलेज हैं. एक समय था जब भारत नाजुक अर्थव्यवस्थाओं की सूची में आता था और आज ये दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्था में है.
आज DU में पढ़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों से ज्यादा है. 2014 में QS वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के केवल 12 विश्वविद्यालय होते थे मगर आज ये संख्या 45 हो गई है. हमारे शिक्षण संस्थान दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. हमारे संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र संकाय अनुपात और प्रतिष्ठा, सभी में तेजी से सुधार कर रहे हैं. आज देश भर में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय, कॉलेज बनाए जा रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में IIT, IIM, NIT, AIIMS जैसी संस्थाओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ये सभी संस्थान नए भारत के निर्माण खंड बन रहे हैं.