PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं. यहां उनका काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. कल रात व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने उनके लिए खास डिनर का आयोजन किया था. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम की लिस्ट.

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम 10:30-11:30 बजे -(8 बजे भारतीय समय अनुसार)- भारत यूएस हाई-टेक हैंडशेक इवेंट, व्हाइट हाउस 12:30-14:00 बजे EST -(भारतीय समयानुसार रात 10 बजे)-विदेश विभाग लंच 15:00 -16:30 बजे EST -(भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से दोपहर 2 बजे तक) -  बिजनेस मीटिंग 17:15- 18:15 बजे EST -(भारतीय समयानुसार दोपहर 02:4 - 03:45)  कैनेडी सेंटर में यूएसआईएसपीएफ कार्यक्रम 18:30 - 19:30 बजे EST - (भारतीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक)- रोनाल्ड रीगन सेंटर में सामुदायिक कार्यक्रम 20: 10 बजे ST - भारतीय समयानुसार दोपहर 5:40 बजे विदेश सचिव ने यह भी बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन द्वारा संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी की जाएगी. कुछ चुनिंदा CEO से मुलाकात का कार्यक्रम विदेश सचिव ने कहा, पीएम मोदी कुछ चुनिंदा CEO, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी मुलाकात करने वाले हैं. वह प्रवासी भारतीयों के सदस्यों से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा, यह यात्रा दोनों देशों के सहयोग में एक मील का पत्थर साबित होगी. ऐसे में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है. खुलेंगी व्यापार और निवेश को लेकर नई राहें इस यात्रा से व्यापार और निवेश को लेकर नई राहें खुलेंगी. वहीं पीएम मोदी के इस दौरे के बाद दोनों देशों के संबंधों को नया आयाम मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इससे रक्षा क्षेत्र में नया और मजबूत तंत्र विकसित होगा. द्विपक्षीय रक्षा सहयोग होगा मजबूत विदेश सचिव ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की यह ऐसी यात्रा है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका में वास्तविक और व्यापक गहरी रुचि है. उन्होंने कहा, जिन प्रमुख घटकों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा उनमें से एक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग होगा. उन्होंने कहा कि रक्षा औद्योगिक सहयोग रोडमैप पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का एक महत्वपूर्ण परिणाम होगा. ये है 24 जून का कार्यक्रम पीएम मोदी 24 जून को अमेरिका से रवाना होंगे और 24-25 जून को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंच जाएंगे. PM मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन का जताया आभार अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में राजकीय डिनर का आयोजन किया गया. इसमें अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन और करीब 400 विशिष्ट मेहमानों ने पीएम मोदी के साथ भोजन किया. इनमें मुकेश अंबानी, आनंद महिंद्रा, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे दिग्गज शामिल रहें. इससे पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. PM मोदी ने इन शब्दों में जताया आभार भारत के प्रधानमंत्री इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं. अमेरिका की राजकीय यात्रा के अपने आखिरी चरण से कुछ समय पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर (राजकीय रात्रिभोज) के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभार जताया. PM मोदी ने कहा- 'अपने घर के दरवाजे खोलने के लिए आपका धन्यवाद.' पीएम मोदी के साथ दुनियाभर के 400 लोगों ने किया भोजन व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित इस रात्रिभोज में आमंत्रित कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. इस रात्रिभोज में पीएम मोदी के साथ दुनियाभर के 400 लोगों ने भोजन किया. पत्नी नीता अंबानी के साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी से लेकर महिंद्रा कंपनी के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु नडेला, भारतीय-अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव इंदिरा नूई और एप्पल के सीईओ टिम कुक भी व्हाइट हाउस के राजकीय डिनर में शामिल हुए. डिनर में कई दिग्गज मौजूद डिनर में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के साथ अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी और भारत में अमेरिकी दूत एरिक गार्सेटी भी मौजूद थे. भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन, जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, फ्लेक्स्ट्रॉनिक्स की सीईओ रेवती अद्वैती, नेटफ्लिक्स की चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजरिया, एडोब सीईओ शांतनु नारायण, अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारतीय मूल के अमेरिकी प्रतिनिधि रो खन्ना और उनकी पत्नी रीता खन्ना के साथ राजाकृष्ण मूर्ति डिनर में शामिल हुए. जिल बाइडेन ने तैयार किया मेन्यू राजकीय डिनर के मेन्यू में मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कोर्न कर्नेल सैलेड, कॉम्प्रेस्ड वॉटरमेलन और टैंगी एवेकैडो सॉस शामिल रहा. मेन कोर्स में स्टफ्ड पोर्टोबेलो मशरूम, क्रीमी सैफरन इन्फ्यूज रिसोटो को शामिल किया गया था. इसके अलावा सुमैक रोस्टेड सी-बास, लेमन योगर्ट सॉस, क्रिस्प्ड मिलेट केक और समर स्क्वैश को शामिल किया गया. मेन्यू को अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने गेस्ट शेफ नीना कर्टिस और व्हाइट हाउस के अन्य शेफ के साथ मिलकर तैयार किया.