PM Modi to visit Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर को प्रयागराज का दौरा करेंगे. यहां दोपहर 1 बजे वो एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसमें 2 लाख से ज्यादा महिलाएं शामिल होंगी. कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं को, खासकर जमीनी स्तर पर उन्हें जरूरी कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन मुहैया कर सशक्त बनाने के बारे में पीएम के नजरिये के तहत किया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SHG को मिलेंगे 1000 करोड़ रुपये

इन्हें सहायता देने के सिलसिले में पीएम मोदी 1000 करोड़ रुपये स्व सहायता समूहों (Self Help Groups) के खातों में ट्रांसफर करेंगे. जिससे स्व सहायता समूहों (SHG) की लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को फायदा होगा. यह ट्रांसफर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY- NRLM) के तहत किया जा रहा है. जिसके तहत प्रति SHG 1.10 लाख रुपये के हिसाब से 80 हजार समूहों को मदद मिलेगी. वहीं समुदाय निवेश निधि (CIF) और 15 हजार रुपये प्रति स्व सहायता समूह के हिसाब से 60 हजार समूहों को ऑपरेशनल अमाउंट मिलेगा.

4000 रुपये स्टाइपेंड भी करेंगे ट्रांसफर

प्रधानमंत्री 20 हजार व्यापार सखियों (बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट-सखी) के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये स्टाइपेंड भी ट्रांसफर करेंगे. बीसी-सखियां जब घर-घर जाकर फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराती हैं, तो उन्हें 6 महीने के लिये 4000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाता है. जिससे वो स्थायी रूप से काम कर सकें और ट्रांजेक्शन से मिलने वाले कमीशन से उन्हें आय होने लगे.

 

20 करोड़ रुपये से ज्यादा किए जाएंगे ट्रांसफर

पीएम मोदी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना के तहत एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम भी ट्रांसफर करेंगे. इस योजना से लड़कियों को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में शर्तों के साथ कैश ट्रांसफर किया जाता है. प्रति लाभार्थी ट्रांसफर की जाने वाली कुल रकम 15 हजार रुपये है. 

पूरक पोषण निर्माण यूनिट की आधारशिला 

प्रधानमंत्री 202 पूरक पोषण निर्माण यूनिट (Supplementary Nutrition Manufacturing Units) की आधारशिला रखेंगे. इनकी फंडिंग स्व सहायता समूह कर रहे हैं और इनके निर्माण में प्रति यूनिट के हिसाब से लगभग 1 करोड़ रुपये का खर्च बैठेगा. ये यूनिट्स राज्य के 600 ब्लॉक में एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) के तहत पूरक पोषण की सप्लाई करेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें