PM Modi to Visit Meerut: 2 जनवरी को मेरठ जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 700 करोड़ रुपये की देंगे सौगात
PM Modi to Visit Meerut: इस यूनिवर्सिटी में आधुनिक और बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. यहां खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड सहित तमाम सुविधाएं होंगी.
PM Modi to Visit Meerut: उत्तर प्रदेश को सौगात मिलने का सिलसिला जारी है. अब मेरठ को करोड़ों रुपये का तोहफा मिलने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी (रविवार) को मेरठ का दौरा करेंगे. यहां दोपहर करीब 1 बजे वो मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. यह यूनिवर्सिटी मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा कैली गांव में बनाई जाएगी. इसकी अनुमानित लागत 700 करोड़ रुपये है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं वो देश के हर हिस्से में विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्टक्चर स्थापित करने पर भी उनका खास ध्यान है. मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना इस विजन को पूरा करने की दिशा एक बड़ा कदम होगा.
अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर
इस यूनिवर्सिटी में आधुनिक और बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. यहां सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड, होंगे. इसके अलावा लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, साइकिल वेलोड्रोम आदि भी होंगे.
होंगी कई और सुविधाएं
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिमनास्टिक, वेट लिफ्टिंग की सुविधा होगी. इसके अलावा तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी दूसरी फैसिलिटी भी रहेंगी. यहां 540 महिला और 540 पुरुष खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 1080 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की क्षमता होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें