PM मोदी कल से दक्षिण भारत के दौरे पर जाएंगे, करीब 25000 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का रखेंगे नींव
दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी कल बेंगलुरु के विधानसौध में संत कवि श्री कनकदास और महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 11 नवंबर से दक्षिण भारत के 4 राज्यों के दौरे पर होंगे. इसमें कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना का दौरा शमिल है. इस दौरान PM 25 हजार करोड़ रुपए परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
दो दिन के दौरे पर PM मोदी
दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी कल बेंगलुरु के विधानसौध में संत कवि श्री कनकदास और महर्षि वाल्मिकी की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु में के.एस.आर. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उसके बाद कैम्पेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा बेंगलुरू में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
कई प्रोजेक्ट्स का करेंगे शुभारंभ
शनिवार को प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में साढ़े दस हजार करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे. वे छह लेन की ग्रीन फील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के आंध्र प्रदेश खण्ड की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के रामागुंडम में साढ़े नौ हजार करोड रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और आधारशिला रखेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दीक्षांत समारोह में भी होंगे शामिल
विशाखापत्तनम में ONGC की यू फील्ड ऑनशोर डीप वाटर ब्लॉक परियोजना को समर्पित करेंगे. गेल (GAIL) की श्रीकाकुलम अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. PM मोदी रामागुंडम में एक फर्टिलाइजर प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. तमिलनाडु के गांधीग्राम में वे गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह को सम्बोधित करेंगे. बता दें कि दीक्षांत समारोह में दो हजार तीन सौ से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी.