आज PM Modi 50 लाख लोगों को बाटेंगे आयुष्मान कार्ड, ₹5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार गरीबों को फ्री में इलाज की सुविधा देती है. इसकी मदद से हॉस्पिटल में 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज होता है.
आज PM Modi 50 लाख लोगों को बाटेंगे आयुष्मान कार्ड, ₹5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
आज PM Modi 50 लाख लोगों को बाटेंगे आयुष्मान कार्ड, ₹5 लाख तक का इलाज होगा मुफ्त
PMJAY-MA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. PM आज PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे. आयुष्मान पीवीसी कार्ड गुजरात में पीएमजेएवाई -एमए योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों को बांटे जाएंगे. इसका खास मकसद गरीब लोगों को फ्री में सही समय पर इलाज मुहैया कराना है.
कब हुयी थी शुरुआत
प्रधानमंत्री ने साल 2012 में मुख्यमंत्री अमृतम (MA) स्कीम की शुरुआत की थी. इसके बाद 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की. इस योजना का मकसद गरीब नागरिकों को मेडिकल इलाज और बीमारी के बड़े खर्चों से बचाना है.
क्या-क्या लाभ
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है.
- इस स्कीम के तहत, हर परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का दिया जाता है.
- इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या और उम्र की कोई सीमा नहीं होती है.
- स्कीम के तहत, लाभार्थियों को प्राथमिक, द्वितीय और तृतीय स्तर की केयर के लिए अस्पताल में भर्ती होने वित्तीय सहायता दी जाती है.
ऐसे डाउनलोड करें कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
- अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- अब आधार नंबर डाले.
- इसके बाद अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरीफाई करने का ऑप्शन आएगा.
- अब 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की लिस्ट नजर आएगी.
- इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना पासवर्ड सब्मिट करें.
- आपको अपना आयुष्मान कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें.
11:33 AM IST