PM Modi को मिलेगा पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को मिलेगा मास्टर दीनानाथ अवार्ड
Lata Deenanath Mangeshkar Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Lata Deenanath Mangeshkar Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. लता मंगेशकर के परिवार ने इस बात की पुष्टि की है. प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड प्राप्त करेंगे. यह Lata Mangeshkar के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि है.
फरवरी में हुआ था लता मंगेशकर का निधन
लता मंगेशकर के परिवार और मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि उन्होंने लता मंगेशकर के सम्मान में इस साल से लता मंगेशकर पुरस्कार (Lata Mangeshkar Award) स्थापित करने का फैसला किया है. लता मंगेशकर का निधन फरवरी में कई अंग विफलता के बाद हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी (PM Modi) महान गायिका को अंतिम सम्मान देने के लिए मुंबई में उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. पीएम मोदी उन्हें अपनी बड़ी बहन मानते थे.
किसे दिया जाता है लता मंगेशकर अवार्ड
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा. यह पुरस्कार उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्र, उसके लोगों और समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार योगदान दिया है.
मंगेशकर के परिवार ने एक बयान में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी और सम्मान हो रहा है कि इस अवार्ड का पहला पुरस्कार विजेता कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मोदी को आगामी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Master Deenanath Mangeshkar Awards) का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करना है.
इन्हें भी मिलेगा सम्मान
मंगेशकर परिवार ने अपने बयान में आगे कहा कि वेटरन अभिनेत्री आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को "सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं" के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष सम्मान) दिया जाएगा. वहीं, राहुल देशपांडे को भारतीय संगीत के लिए मास्टर दीनानाथ अवार्ड मिलेगा. जबकि सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार "संजय छाया" नाटक को दिया जाएगा.
मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी पुरस्कार) नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर चैरिटी ट्रस्ट को "समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं" के लिए दिया जाएगा.
12:16 PM IST