Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए 'भूमिपूजन' आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 'शिला पूजन', 'भूमि पूजन' और 'कर्म शिला पूजन' करेंगे. मुख्य पूजा दोपहर 12.44 और 12.45 बजे 'अभिजीत मुहूर्त' में आयोजित की जाएगी. माना जाता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूमि पूजन से पहले कल अयोध्या में सरयू नदी (Saryu river) के किनारे दीपोत्सव (deepotsav) का आयोजन किया गया. 

प्रधानमंत्री मोदी के आज अयोध्या (Ayodhya) में लगभग तीन घंटे बिताएंगे. वे दिल्ली से सुबह 10.35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे. 

प्रधानमंत्री 11.40 बजे हनुमान गढ़ी मंदिर जाएंगे. वहां पूजा-अर्चना करने के बाद राम जन्मभूमि परिसर में जाएंगे और राम लला विराजमान के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे भूमि पूजन करेंगे.  

भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री संतों को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब दो बजे वे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे और फिर दिल्ली लौटेंगे.

हर अतिथि को चांदी का सिक्का

'भूमि पूजन' समारोह में आमंत्रित हर अतिथि को प्रसाद के रूप में चांदी का एक सिक्का भेंट किया जाएगा. चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिन्ह है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भूमिपूजन के लिए कुल 175 लोगों को श्री राम मंदिर ट्रस्ट से आमंत्रित किया गया है, जिसमें लगभग 135 संत शामिल हैं, जो देश के विभिन्न हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जिसे सुरक्षा के लिए बनाया गया है.

'भूमि पूजन' के पहले 'रामार्चा'

राम मंदिर के निर्माण के लिए 'भूमि पूजन' से एक दिन पहले 'रामार्चा' पूजा शुरू हुई. रामार्चा पूजा जिसमें राम कथा और राम धुन का पाठ शामिल है, की अगुवाई वाराणसी और अयोध्या के 11 पुजारी कर रहे हैं.