प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अमेरिका के ह्यूस्टन (Huston) में भारतीयों का सबसे बड़ा शो हाउडी मोदी (Howdy Modi) को संबोधित किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी उनके साथ इस कार्यक्रम में शिरकत की. ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में Howdy Modi कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मोदी यहां 50 हजार भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय समय के मुताबिक, रात साढ़े नौ बजे डोनल्ड ट्रंप हाउडी मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए. ट्रंप भारत-अमेरिका की साझा विरासत और विश्व शांति, मानव सभ्यता की प्रगति पर बात की. इस कार्यक्रम में अमेरिका के सभी 50 राज्यों से प्रतिनिधि शामिल होने के लिए आए.

बताया जा रहा है कि किसी विदेशी नेता के लिए इतने लोगों को जमा होना एक बड़ी घटना है. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे अमेरिका से 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. 

ह्यूस्टन पहुंचने पर पीएम मोदी ने यहां रह रहे कश्मीरी पंडितों से भी मुलाकात की. ह्यूस्टन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क स्थित ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वॉयर में इसी तरह के कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित किया था. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब 100 मिनट तक एनआरजी स्टेडियम में रहेंगे. माना जा रहा है कि ट्रंप यहां करीब 30 मिनट का भाषण दिया.