PM Modi Remembers Emergency: आज देश में आपातकाल लगाए जाने के 48 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इमरजेंसी के नायको को  श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट करत लिखा 'मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया और देश में लोकतंत्र की भावना को मजबूत करने के लिए काम किया.  हमारे इतिहास में एक अविस्मरणीय अवधि है, जो हमारे संविधान द्वारा मनाए गए मूल्यों के बिल्कुल विपरीत है. इस दिन को कभी भूला नहीं जा सकता. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. आपातकाल को 21 मार्च 1977 को हटा लिया गया था. आपातकाल लगाए जाने के 48 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी आज काला दिवस मनाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.