वाइब्रेंट गुजरात समिट में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं. गुरुवार को अपने दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. इसके बाद शाम को उन्होंने अहमदाबाद में चल रहे शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी की. पीएम मोदी ने यहां से अपने लिए एक जैकेट खरीदी और खुद की उसका भुगतान किया. उन्होंने रूपे कार्ड से जैकेट की कीमत अदा की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल 2019 का भी उद्घाटन किया. यह फेस्टिवल दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर विकसित किया गया है. उद्घाटन करने के बाद शॉपिंग फेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही पहले ग्राहक बने और उन्होंने इसी दुकान से एक जैकेट भी खरीदा. उन्होंने फेस्टिवल में खादी कपड़ों के एक स्टॉल से अपने लिए जैकेट पसंद की. स्टॉल मालिक भीखाभाई जोशी ने प्रधानमंत्री को कई रंगों की जैकेट दिखाईं.

पीएम मोदी ने उनमें से एक जैकेट पसंद की और रूपे कार्ड से उसका भुगतान किया. दुकानदार ने प्रधानमंत्री को जैकेट खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया.

3000 रुपये में खरीदी जैकेट

दुकानदार भीखाभाई जोशी ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि खुद प्रधानमंत्री ग्राहक बनकर उनके स्टॉल पर आए और खादी की एक जैकेट खरीदी. भीखाभाई ने बताया कि जैकेट की कीमत 3,000 रुपये थी और प्रधानमंत्री ने उन्हें रूपे कार्ड से जैकेट का भुगतान किया.

उन्होंने बताया कि जैकेट की खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया गया. इसलिए डिस्काउंट काटकर प्रधानमंत्री ने 2,400 रुपये का भुगतान किया.

भीखाभाई जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे जैकेट के बारे में पूरी जानकारी हासिल की और पेमेंट सिस्टम के बारे में भी पूछा. 

ग्लोबल ट्रेड शो का किया उद्घाटन

बता दें कि आज प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजराज सम्मेलन से पहले गांधीनगर में 'ग्लोबल ट्रेड शो' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे. ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन 2,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है. इस दौरान 25 से भी अधिक औद्योगिक और व्यवसायिक सेक्टर एक ही स्थान पर अपने-अपने अनूठे विचारों या आइडिया, उत्पादों और डिजाइनों को दर्शा रहे हैं.

सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन

इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया. यह अस्पताल अहमदाबाद नगर निगम द्वारा बनाया गया है जो कि 78 मीटर ऊंचा स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुपर-स्पेशियलिटी सार्वजनिक अस्पताल है और एयर एंबुलेंस समेत सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. यह पूरी तरह से पेपररहित अस्पताल है और आयुष्मान भारत योजना का हिस्सा है.