रिपोर्ट : सोनल सिंह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई देशी-विदेशी हस्तियां शामिल होंगी. साथ ही समारोह में बॉलीवुड सितारों को भी न्‍योता मिला है. इनमें अक्षय कुमार, विवेक ओबरॉय, कंगना राणावत, कैलाश खेर, राजू श्रीवास्तव, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, सलीम खान और विकी कौशल समारोह में मौजूद रहेंगे.

शाहरुख, सलमान और आमिर भी

सूत्रों के अनुसार तीनों खान यानी शाहरुख, सलमान और आमिर को शपथ ग्रहण का न्‍योता मिला है. वहीं रणवीर सिंह को भी न्योता मिला है लेकिन अपनी फिल्म 83 के शूट के लिए वह भारत में नहीं है. इस वजह से कार्यक्रम नहीं अटेंड कर पाएंगे.

नवनिर्वाचित सांसद व कलाकार

सनी देओल, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे कई कलाकार जो बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर आए हैं. वह भी इस शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा रहेंगे.

कुल 8000 मेहमान होंगे

सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 8000 मेहमान होंगे. दिल्‍ली में इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्‍ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 10000 जवानों को लगाया गया है.

7 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

शपथग्रहण कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा और यह रात साढ़े 8 बजे तक चलेगा. इसके बाद डिनर पार्टी है, जिसको बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह होस्‍ट करेंगे.

BIMSTEC देशों को खास न्‍योता

भारत ने BIMSTEC देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को खास तौर पर शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है.