PM Modi MP Visits: मध्यप्रदेश दौरे पर अपने संबोधन में बोले PM मोदी-'कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है'
PM Modi MP Visits: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा, कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है.
PM Modi MP Visits: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा, कांग्रेस जो वादा करती है, वो कभी पूरा नहीं करती है. पिछली बार कर्ज माफी का वादा सरकार बनने के 1.5 साल बाद तक भी पूरा नहीं कर पाए. लूटने में ही पड़े रहे...:
'जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई'
म.प्र. के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का...ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का. कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है, लूटना जानता है. आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस सालों तक आदिवासियों का वोट बटोरती रही, झूठ बोलकर वोट लेती रही. कांग्रेस ने आदिवासियों को सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाओं से वंचित रखा...कांग्रेस कभी अपने वादे पूरे नहीं करती. उन्होंने सत्ता में आने से पहले कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन सरकार बनने के डेढ़ साल बाद तक वे ऐसा नहीं कर सके. वे लूटने में व्यस्त थे...भाजपा आदिवासियों के हित को महत्व देती है और इसीलिए आदिवासी है बेटी द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद पर हैं और देश का नेतृत्व कर रही हैं.