सामने आई PM मोदी के दौरों से जुड़ी अहम जानकारी, 5 साल में 36 बार विदेश यात्रा पर गए- जानिए कितना हुआ खर्चा
राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल में 36 विदेश के दौरे पर गए. हाल ही में जब PM मोदी बाली के दौरे पर गए थे तब उस दौरे पर 32 लाख का खर्च हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा की चर्चा देश के साथ-साथ दुनियाभर में होती रहती है. फॉरेन समिट में शामिल होना हो या अन्य देश के साथ पारस्परिक रिश्तों को मजबूती देना हो. PM मोदी का दौरा हमेशा चर्चा का विषय रहता है. अब इसी से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. इसमें प्रधानमंत्री के दौरे पर होने वाले खर्च से जुड़ी सभी डीटेल है. यानी प्रधानमंत्री के हर दौरे पर कितना खर्च हुआ. राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने इसकी जानकारी सार्वजनिक की.
यूरोप के दौरे पर खर्च हुए सवा 2 करोड़ रुपए
राज्यसभा में विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन ने एक सवाल के जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 साल में 36 विदेश के दौरे पर गए. हाल ही में जब PM मोदी बाली के दौरे पर गए थे तब उस दौरे पर 32 लाख का खर्च हुआ. इसके अलावा प्रधानमंत्री 2022 के शुरुआत में यूरोप के दौरे पर थे. इस दौरे पर करीब सवा दो करोड़ रुपए का खर्च हुआ था.
अमेरिकी दौरा रहा सबसे खर्चीला
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा सबसे महंगा रहा. साल 2019 में 21 से 28 सितंबर के दौरान PM अमेरिकी दौरे पर थे. इस दौरे का कुल खर्च 23.27 करोड़ रुपए रहे. दौरे पर उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल समेत 9 लोग थे. सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के चलते प्रधानमंत्री ने 15 नवंबर 2019 से लेकर 26 मार्च 2021 के दौरान कोई विदेशी दौरा नहीं किया था. \
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें