प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवत: शुक्रवार यानी 28 अक्टूबर को गुजरात में आर्सेलरमित्तल के हजीरा स्टील प्लांट की विस्तार प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. एजेंसी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक PM मोदी 28 अक्टूबर को आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील (AMNS) इंडिया के हजीरा प्लांट की विस्तार परियोजना के लिए भूमि पूजन में मुख्य अतिथि हैं.

सरकार और कंपनी के अधिकारी होंगे शामिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एजेंसी के मुताबिक प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और आर्सेलरमित्तल की कार्यकारी चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) आदित्य मित्तल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में सरकार और कंपनी के अधिकारियों के भी शामिल होने की उम्मीद है.

2019 में प्लांट का हुआ था अधिग्रहण

AMNS इंडिया लक्जमबर्ग की आर्सेलरमित्तल और जापान के निप्पॉन स्टील के बीच 60:40 का ज्वॉइंट वेंचर है. 2019 में दो विदेशी यूनिट्स ने हजीरा में स्थित एस्सार स्टील लिमिटेड प्लांट का अधिग्रहण पूरा किया था. बाद में इसका नाम बदलकर आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील (AMNS) इंडिया कर दिया. AMNS ने छह अक्टूबर को कहा था कि उसे राज्य की राजधानी अहमदाबाद से लगभग 275 किलोमीटर दूर हजीरा में स्थित प्लांट के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है.

प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर फोकस

इससे पहले सितंबर में AMNS के चेयरमैन आदित्य मित्तल ने कहा कि सेक्टर में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी. प्लांट की उत्पादन क्षमता इस समय 7.6 MT है, जिसे 2024 के अंत तक 8.6 MT तक करने की योजना है. इसके लिए 0.8 अरब डॉलर का अनुमानित कैपेक्स है. प्लांट की उत्पादन क्षमता 2026 तक बढ़ाकर 15 MT तक करने की योजना है.