PM Modi in Meerut: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (02 जनवरी, 2022) को मेरठ में 'मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी' का शिलान्यास किया. यह उत्‍तर प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय होगा. नए साल में यूपी के अपने पहले दौरे पर आए पीएम मोदी ने मेरठ के सलावा इलाके में इस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेलों से जुड़े संसाधनों के लिए बनना होगा आत्मनिर्भर 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत को खेलों से जुड़े संसाधनों के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा. हर साल इस यूनिवर्सिटी से 1000 से ज्यादा लड़के और लड़कियां ग्रेजुएट होंगी. वहीं उन्होंने कहा कि मेरठ मेजर ध्यानचंद की कर्मस्थली थी. केंद्र सरकार ने देश के सबसे बड़े खेल सम्मान का नाम उनके नाम पर रखा है. अब उनके नाम से खेलों के लिए समर्पित एक यूनिवर्सिटी बनाई जा रही है.

700 करोड़ रुपये की लागत

आपको बता दें कि विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मेजर ध्यानचंद खेल यूनिवर्सिटी 91.38 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर 700 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है. यहां 1,080 खिलाड़ियों को एक साथ ट्रेनिंग दी जा सकेगी. वहीं इसमें खेल, खेल विज्ञान तथा खेल प्रौद्योगिकी के विभिन्न कोर्सेज के अलावा ट्रेनिंग और रिसर्च भी संचालित किए जाएंगे. 

अत्याधुनिक स्पोर्ट्स इंफ्रास्टक्चर

इस यूनिवर्सिटी में आधुनिक और बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्टक्चर होगा. यहां सिंथेटिक हॉकी ग्राउंड, फुटबॉल ग्राउंड, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी ग्राउंड, होंगे. इसके अलावा लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, सिंथेटिक रनिंग स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, साइकिल वेलोड्रोम आदि भी होंगे. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में निशानेबाजी, स्क्वैश, जिमनास्टिक, वेट लिफ्टिंग की सुविधा होगी. इसके अलावा तीरंदाजी, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी दूसरी फैसिलिटी भी रहेंगी.

स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1928, 1932 और 1936 में भारत को 3 ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मेजर ध्यानचंद को 1956 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. साथ ही उनके जन्मदिन वाले दिन यानी 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें