Jal Shakti Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने विश्व जल दिवस पर 'जल शक्ति अभियान: कैच द रेन' (Jal Shakti Abhiyan: Catch The Rain) की शुरुआत की और कहा कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों और जल संपर्क पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि जल के प्रभावी संरक्षण (water conservation) के बिना भारत का तेजी से विकास संभव नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में बारिश का ज्यादातर पानी बर्बाद (Rain Water) होने पर अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज हमारे लिए जल छोड़कर गए. हमारी जिम्मेदारी है कि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसका संरक्षण करें. चिंता की बात है कि भारत में वर्षा का अधिकतर पानी बर्बाद हो जाता है. बारिश का पानी हम जितना बचाएंगे, भूजल पर निर्भरता उतनी ही कम हो जाएगी.

उन्होंने हर एक गांव में अगले सौ दिन वर्षा जल संरक्षण (water conservation) की तैयारियों को समर्पित किए जाने का आह्वान किया.

पानी की जांच के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार सरकार जल परीक्षण पर गंभीरता से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कोविड महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौरान 4.5 लाख महिलाओं को जल की जांच (Water Treatment) के लिए ट्रेंड किया गया.

 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार पानी की जांच को लेकर किसी सरकार द्वारा इतनी गंभीरता से काम किया जा रहा है. मुझे इस बात की भी खुशी है कि पानी के जांच के इस अभियान में हमारे गांव में रहने वाली बहनों-बेटियों को जोड़ा जा रहा है.

हर घर में जल नल

उन्होंने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल पहले देश में 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ 3.5 करोड़ परिवारों के घर नल से जल आता था. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद इतने कम समय में ही लगभग 4 करोड़ नए परिवारों को नल का कनेक्शन मिल चुका है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्षा जल से संरक्षण के साथ ही देश में नदी जल के प्रबंधन पर भी दशकों से चर्चा होती रही है लेकिन अब देश को पानी के संकट से बचाने के लिए इस दिशा में तेजी से काम करना जरूरी है. उन्होंने केन-बेतवा संपर्क परियोजना (Ken-Betwa Link Project) को इसी दूर-दृष्टि का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन होगा, उतनी ही जमीन के पानी पर देश की निर्भरता कम होगी.

उन्होंने कहा कि इसलिए 'कैच द रैन' जैसे अभियान (Catch The Rain Campaign) चलाना और इनकी सफलता बहुत जरूरी हैं.

'जल शक्ति अभियान: कैच द रैन' कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान देश भर में ग्रामीण और शहरी इलाकों में चलाया जाएगा और इसका नारा होगा 'जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें'. इस अभियान को 22 मार्च से 30 नवबंर तक लागू किया जाएगा.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें