प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोग फेसबुक, ट्विटर और माध्यम से तोहफों की डिमांड करते हैं, लेकिन अब पीएम मोदी को मिलेगी गिफ्ट को अपना बनाने का मौका है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तोहफों को आप खरीद भी सकते हैं. पिछले 4 साल में प्रधानमंत्री मोदी को जो तोहफे मिले हैं, उनकी ऑनलाइन नीलामी होने जा रही है. इन सभी तोहफों को दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है. पीएम मोदी के तोहफों की नीलामी से मिलने वाली रकम को जन कल्याण के कामों में इस्तेमाल किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार कर रही है नीलामी

2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को अब तक देश-विदेश से करीब 1900 तोहफे मिले हैं. इन सभी को ई-ऑक्शन के लिए रखा जाएगा. तोहफों में प्रधानमंत्री को मिली पगड़ियां, हाफ जैकेट, पेंटिंग्स और धनुष जैस उत्पाद शामिल हैं. धागे से बनी फ्रेम पेंटिंग, हनुमान जी का गदा और सरदार पटेल की मैटेलिक मूर्ति के अलावा कई ऐसे तोहफे हैं, जो आप खरीद सकते हैं. सरकार खुद प्रधानमंत्री को मिले अनोखे तोहफों की नीलामी कर रही है. फिलहाल इन तोहफों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.

दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी नीलामी

प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. ऑनलाइन नीलामी की तैयारी पूरी हो गई है. फिलहाल आप नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में लगी प्रदर्शनी में इन तोहफों को देख सकते हैं. यहां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन से तोहफे के लिए आपकी नीलामी लगानी है. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री को मिले तोहफे की नीलामी हो रही है.

कहां से खरीद सकेंगे गिफ्ट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों को खरीदने के लिए आपको openauction.gov.in पर बोली लगानी होगी. PMO ने इन तोहफों का बेस प्राइस तय कर दिया है. सोशल मीडिया ट्रेंड के मुताबिक, प्रधानमंत्री को मिली पगड़ियां, शॉल और पेंटिंग की सबसे ज्यादा डिमांड हो सकती है. क्योंकि, अक्सर लोग सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से इसकी डिमांड कर चुके हैं. 

किसके कितने दाम

प्रधानमंत्री मोदी ने आज तक जो पगड़ियां पहनी हैं, उनकी नीलामी होगी. नीलामी में बेस प्राइस से शुरुआत होगी. पगड़ियों की नीलामी 800 रुपए के बेस प्राइस से शुरू होगी. वहीं, शॉल का बेस प्राइस 500 रुपए तय किया गया है. पेटिंग और फोटो फ्रेम के लिए भी बोली 500 रुपए से शुरू होगी. 3डी पेंटिंग, टेक्स्टाइल पेंटिंग, मंदिर की नक्काशी वाले वुडन फ्रेम का बेस प्राइस 4 से 5 हजार रुपए तय हुआ है.

सरकार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति है पसंदीदा

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स में सबसे आकर्षिक सरदार वल्लभ भाई पटेल की मैटेलिक मूर्ति है. यह 42 सेंटीमीटर ऊंची है. नीलामी में इसका बेस प्राइस 10 हजार रुपए रखा गया है. वहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो फ्रेम का बेस प्राइस 5 हजार रुपए है. शीशे में बंद 7 घोड़ों वाले चांदी के रथ की नीलामी 1 हजार रुपए से शुरू होगी. वहीं, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में 4 घोड़े वाले रथ की बोली 4 हजार रुपए से शुरू होगी.

राम की धनुष और हनुमान की गदा भी होगी नीलामी

पीएम मोदी को मिले तोहफों में भगवान राम का धनुष और हनुमान की गदा भी है. धनुष का बेस प्राइस 500 रुपए रखा गया है. वहीं, गदा का बेस प्राइस 2500 रुपए है. गदा की लंबाई 147 सेंटीमीटर है. सरकार का कहना है कि नीलामी से मिली रकम को लोक कल्याण के कामों में खर्च किया जाएगा. ऑनलाइन नीलामी कब से शुरू होगी इसकी सूचना सरकार जल्द ही वेबसाइट पर जारी होगी.