पीएम मोदी ने UAE में पेश किया RuPay कार्ड, भारत के पेमेंट गेटवे की दुनिया में बढ़ी धाक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार संयुक्त अरब अमीरात के बाजार में रुपे कार्ड की पेशकश की.
यूएई की कई कंपनियों ने रुपे भुगतान को स्वीकार करने की बात की है (फोटो- ट्विटर @MEAIndia).
यूएई की कई कंपनियों ने रुपे भुगतान को स्वीकार करने की बात की है (फोटो- ट्विटर @MEAIndia).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बाजार में रुपे कार्ड (RuPay card) की पेशकश की. RuPay कार्ड के जरिए यूएई की बहुत सी दुकानों और कमर्शियल सेंटर्स में खरीद की जा सकती है. यूएई पश्चिम एशिया का पहला देश बन गया जिसने इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की भारतीय प्रणाली को अपनाया है. इस तरह भारत के इस डिजिटल पेमेंट कार्ड की धाक दुनिया में और बढ़ गई है. अभी तक भारत खुद मास्टर कार्ड और वीजा जैसे विदेशी पेमेंट गेटवे पर निर्भर था. हालांकि पीएम मोदी RuPay card को बढ़ावा दे रहे हैं. भारत इससे पहले सिंगापुर और भुटान में रुपे कार्ड के चलने को शुरू कर चुके हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और यूएई की इकोनॉमी को एक दूसरे के और नजदीक लाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में यूएई में आधिकारिक तौर पर रुपे कार्ड को पेश किया गया. खाड़ी देशों में यूएई पहला देश है जिसने भारतीय रुपे कार्ड को अपनाया है. यूएई की कई कंपनियों ने रुपे भुगतान को स्वीकार करने की बात की है.’’
Bringing economies of India & UAE together@RuPay_npci card was officially launched in UAE in presence of PM @narendramodi. UAE is the first country in the Gulf where Indian RuPay card has been launched. Many business groups from the UAE have pledged to accept RuPay payment. pic.twitter.com/I4g2JQZah5
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 24, 2019
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सुरी ने इससे पहले कहा था कि यूएई इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और आकर्षक कारोबारी सेंटर है. इस क्षेत्र रहने वाले भारतीय समुदाय के सबसे अधिक लोग यहीं (यूएई में) रहते हैं. सबसे ज्यादा भारतीय पर्यटक यहीं आते हैं और इनका सबसे ज्यादा व्यापार भारत के साथ है. इस क्षेत्र में रुपे कार्ड का इस्तेमाल होने से पर्यटन और व्यापार को लाभ होगा.’’ दोनों देशों का आपसी व्यापार 2018 में करीब 60 अरब डॉलर का रहा. पीएम मोदी फ्रांस, यूएई और बहरीन की तीन देशों की यात्रा के तहत शुक्रवार को पेरिस से यहां पहुंचे.
03:01 PM IST