PM Modi In Tamil nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चेन्नई में पूरी हो चुकी कई परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. वहीं उन्होंने कई नई योजनाओं की आधारशिला भी रखी. पीएम मोदी ने राज्यपाल आर एन रवि, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में 2,960 करोड़ रुपये से ज्यादा की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई के हिस्से के रूप में निर्मित 1,152 घरों का भी उद्घाटन किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि इस तरह की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं तमिलनाडु के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं और राज्य पहले से ही कई क्षेत्रों में देश में अग्रणी है. 

कई रेल परियोजनाओं का दिया तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में 75 किलोमीटर लंबी मदुरै-तेनी रेल आमान परिवर्तन परियोजना सहित कई रेल परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित किया. 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह परियोजना पहुंच की सुविधा प्रदान करेगी. वहीं इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा. गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने यहां तांबरम और चेंगलपट्टू के बीच 30 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन भी समर्पित की. जिसे लगभग 590 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है इसका उद्देश्य अधिक उपनगरीय सेवाओं के ऑपरेशन को सुविधाजनक बनाना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बदलेगी इन स्टेशनों की तस्वीर

यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में पांच रेल स्टेशनों- चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी. यह परियोजना 1,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरी की जाएगी. आधुनिक सुविधाएं प्रदान करके यात्रियों की सुविधा और आराम को बढ़ाने के लिए यह शुरू की जा रही हैं. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन समेत दूसरे लोग शामिल हुए.

"शाश्वत है तमिल भाषा"

पीएम मोदी ने तमिलनाडु की सराहना एक विशेष स्थान के रूप में की और तमिल भाषा को शाश्वत और तमिल संस्कृति को वैश्विक बताया. नई परियोजनाओं का उद्घाटन करने और सड़क, रेलवे तथा आवास क्षेत्रों में नई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. मोदी ने तमिल की प्रशंसा में राष्ट्रवादी कवि सुब्रमण्य भारती की एक लोकप्रिय कविता का जिक्र किया और कहा कि हर क्षेत्र में तमिलनाडु के किसी व्यक्ति ने अग्रणी भूमिका निभाने का कार्य किया.

योजनाओं और परियोजनाओं की शुरुआत और आधारशिला रखने सहित नई योजनाओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने सामाजिक एवं भौतिक दोनों तरह के बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व को रेखांकित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे आर्थिक विकास के दो प्रमुख केंद्रों को जोड़ेगा.