Ayushman Bharat Card: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन यानी की 17 सितंबर को देश भर के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा. इस दौरान  सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का इलाज होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हमने तय किया है कि हम आयुष्मान भवः अभियान चलाएंगे और इसके तहत हम आरोग्य लक्ष्य सेवा का प्रचार-प्रसार करेंगे. इसको लेकर देश में 1, 17,000 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान भवः अभियान के तहत आयुष्मान मेला लगेगा और इसमें सभी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का इलाज होगा.हम देश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे.

60 हजार लोगों को मिलेंगे कार्ड केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए कई तरह के योजनाएं चला रहा है. जिसका मकसद गरीब और वंचित लोगों को सही इलाज दिलाना है. PM के जन्मदिन के दिन देश भर में कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके साथ ही  शिविर के दौरान 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे.