PM Modi Assam Visit: पीएम मोदी का असम दौरा, एम्स और तीन मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण, कई कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Assam Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज असम दौरा है. असम के दौरा के दौरान पीएम आज लगभग 14,300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी राज्य में एम्स गुवाहाटी और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे और 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान की शुरुआत करेंगे.
ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल का होगा शिलान्यस
इस दौरा के दौरान पीएम मोदी इसके अलावा पीएम मोदी प्रधानमंत्री असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट, पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल और शिवसागर के रंग घर के सौंदर्यीकरण की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बिहू नृत्य भी देखेंगे जिसमें 10 हजार से अधिक कलाकार शामिल होंगे. इसे गिनीज बुक में दर्ज किया जाएगा. इस दौरान करीब 10 हजार से ज्यादा कलाकारों रिहर्सल कर रहे थे.
जानें पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी दोपहर लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर वो गुवाहाटी उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर शाम 5 बजे वो बिहू नृत्य कार्यक्रम के लिए सरसजई स्टेडियम पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मंत्री पीजूस हजारिका समेत कई राज्य सरकार के मंत्री रहेंगे. इसमें असम से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों, राज्य के पद्म पुरस्कृत विभूतियों, समाज सेवियों को भी इसमें बुलाया गया है.
असम में आज मनाया जाएगा रोंगाली बिहू
असम में रोंगाली बिहू शुक्रवार को मनाया जाएगा. हर साल बोहाग (मध्य अप्रैल) महीने के पहले सप्ताह में मनाया जाने वाला रोंगाली या बोहाग बिहू असमिया नव वर्ष की शुरुआत करता है और समुदाय के बीच व्यापक रूप से मनाया जाता है.असमिया वर्ष में तीन बार बिहू मनाते हैं, जो खेती के विशिष्ट चक्रों का प्रतीक है – जनवरी में भोगली या माघ बिहू, अप्रैल में बोहाग या रोंगाली बिहू और अक्टूबर में कोंगाली बिहू.
2017 में एम्स का पीएम ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने मई, 2017 में इस अस्पताल का शिलान्यास किया था. कुल 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले एम्स गुवाहाटी 30 आयुष बेड सहित 750 बेड वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है. इस अस्पताल में हर साल 100 एमबीबीएस के छात्रों की सालाना प्रवेश क्षमता होगी. यह अस्पताल पूर्वोत्तर के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा.