France की यात्रा के बाद UAE पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, अबू धाबी एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फ्रांस (France) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. यहां वो एक दिवसीय यात्रा पर हैं. इस बीच वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करके कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को फ्रांस (France) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. कुछ समय पहले ही वो अमीरात के अबू धाबी पहुंचे. यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UAE की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ने कल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए थे. दुबई पहुंचने पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे.
दोनों देशों के बीच हो सकते हैं अहम समझौते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी UAE में एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. अपने आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी यहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे. इस दौरान मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ खासतौर पर ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर बातचीत कर सकते हैं. इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी होंगे. साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा.
फ्रांस यात्रा के दौरान फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए पीएम
बता दें कि इससे पहले फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिन्दी में ट्वीट कर दोनों देशों के बीच दोस्ती का इजहार भी किया.
सम्मानित होने के बाद पीएम ने ये कहा
इस सम्मान के बाद भारतीय पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे बड़ी विनम्रता के साथ इस सम्मान को स्वीकार करते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति, फ्रांस की सरकार और फ्रांस के लोगों को इसके लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह भारत के प्रति उनके गहरे स्नेह और हमारे देश के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के संकल्प को दर्शाता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी दोस्ती का किया इजहार
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार सुबह हिन्दी में ट्वीट कर भारत और फ्रांस की मजबूत दोस्ती का इजहार किया है और लिखा कि भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास व दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं.
इस ट्वीट के साथ राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलते एक तस्वीर भी शेयर की है. इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की. प्रधानमंत्री मोदी पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों ने उनका स्वागत किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें