PM Modi America Visit: 21 जून को अमेरिका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित, जानें क्यों खास है ये यात्रा
PM Modi America Visit: PM Modi America Visit: 22 June को अमेरिका दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इस दौरान वे अमेरिका के संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
PM Modi America Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस महीने 21 से 24 जून को अमेरिका दौरे पर रहेंगे. ये पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा होगी. पीएमओ के पोर्टल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल के 9 साल में 8वीं बार अमेरिका जाने वाले हैं, और ये उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी.
प्रवासियों भारतीयों की सभा को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी USA के राष्ट्रपति जो बाइडेन के न्यौते पर अमेरिका जाएंगे. पीएम 23 जून को प्रवासियों भारतीयों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही 23 जून की शाम को अमेरिका के प्रवासी नेताओं को PM मोदी संबोधित करेंगे. यह कार्यक्रम 'रोनॉल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर' में आयोजित होगा. इसमें 900 लोगों की बैठने की क्षमता है. इस कार्यक्रम को लेकर अमेरिका में तैयारियां जोरों पर चल रही है. कार्यक्रम की मेजबानी 'US-इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन' कर रहा है.पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया धन्यवाद
निमंत्रण के अनुसार 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. हाल में (1 जून को) अमेरिका से आए निमंत्रण पर पीएम मोदी ने आभार जताया है. पीएम मोदी ने मंगलवार (6 जून को) को ट्वीट किया, ''मैं सुखद निमंत्रण के लिए हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक शूमर और सदन के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज को सुखद आमंत्रण के लिए धन्यवाद देता हूं.''
ट्ववीट में पीएम मोदी ने आगे लिखा, ''मैं इसे (निमंत्रण) स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है.''
जानें क्यों खास है ये यात्रा
अमेरिका में राजकीय यात्रा करने वाले किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा को 'स्टेट डिनर' दिया जाता है.'स्टेट डिनर' को राजकीय भोज भी कहा जा सकता है. जब किसी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या राजा द्वारा किसी दूसरे देश का आधिकारिक दौरा करता है तो उसे राजकीय यात्रा कहते हैं. राजकीय यात्रा में क्या-क्या होता है? राजकीय यात्रा में मेजबान देश अपने अतिथि के स्वागत में कई कार्यक्रम का आयोजन करता है. अतिथि को सबसे पहले 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके बाद मिलिट्री बैंड द्वारा दोनों देशों का राष्ट्रगान बजाया जाता है. राजकीय अतिथि और मेजबान देश के राष्ट्राध्यक्ष के बीच उपहारों का आदान-प्रदान भी होता है. राजकीय अतिथि के सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन होता है.