प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. Covid-19 महामारी फैलने से पहले की योजना के अनुसार, लेह में उनका संबोधन निर्धारित किया गया था, लेकिन अब वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ही राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लेह लद्दाख क्षेत्र में है. लद्दाख के गलवान घाटी में इस सप्ताह भारत और चीन के बीच हिसंक झड़प देखने को मिली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री आज के जीवन में योग के महत्व (My Life My Yoga) के बारे में बात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि वह खुद भी टीवी पर लाइव प्रसारण के दौरान योग की कुछ मुद्राएं कर सकते हैं. प्रसारण सुबह 7 बजे शुरू होगा और लगभग एक घंटे तक चलने की संभावना है. इस साल छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है.

पिछले साल, पीएम मोदी ने रांची से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व किया था. इस साल यह कार्यक्रम लेह में निर्धारित किया गया था, लेकिन दुनिया भर में महामारी के प्रकोप के कारण योजना को बदल दिया गया.

भारत-चीन की झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद इस घटना पर 19 जून को प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. सभी की निगाहें योग दिवस के प्रसारण पर होंगी कि प्रधानमंत्री सीधे इस मुद्दे को उठाते हैं या नहीं.

प्रधानमंत्री के संबोधान के बाद नई दिल्‍ली स्थित मोरारजी देसाई राष्‍ट्रीय योग संस्‍थान द्वारा सुबह सात बजे से सात बजकर 45 मिनट तक योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद सुबह आठ बजे तक योग विशेषज्ञ के साथ चर्चा होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इस वर्ष कोरोना के चलते मुख्‍य ध्‍यान इस बात पर दिया जा रहा है कि लोग घरों में ही अपने परिजनों के साथ योग करें. योग से मनुष्‍य का शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहता है और उसकी प्रतिरक्षण क्षमता भी बढ़ती है.

योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्रालय ने वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता ( video blogging competition) शुरू की हुई है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको अपना योग करते हुए 3 मिनट का एक वीडियो अपलोड करना होगा. यह प्रतियोगिता इंटरनेशनल लेवल पर हो रही है. वीडियो भेजने की आखिरी तारीख 21 जून है. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विजेता को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.