इस दिन आएंगे किसानों के खाते में पैसे, लॉकडाउन में भी नहीं होगी परेशानी
सरकार ने PM Kisan के तहत अगले वित्त वर्ष में 2000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही किसानों के खाते में डालने की घोषणा की है.
केंद्र सरकार ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत अगले वित्त वर्ष में 2000 रुपये की पहली किस्त अप्रैल के पहले सप्ताह में ही किसानों के खाते में डालने की घोषणा की है. कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश व्यापी बंदी (lockdown) की स्थिति में लोगों की मदद के तहत यह निर्णय किया गया है और इससे 8.69 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने तीन सप्ताह की बंदी लागू करने के 36 घंटे के अंदर एक बड़े आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत यह घोषणा करते हुए कहा कि पीएम किसान के तहत किसानों को साल में 6,000 रुपये मिलते हैं..हम इसकी पहली किस्त अब शुरू में ही भुगतान किये जाने वाले मामले की तरह करेंगे ताकि वे वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही 2000 रुपये पा सकेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि इससे 8.69 करोड़ किसानों को लाभ होगा.उन्होंने अर्थव्यवस्था में किसानों के महत्व को रेखांकित करते हुये कहा कि किसान 1.3 अरब की हमारी आबादी के लिए अन्न पैदा करता है.
पीएम किसान योजना में केंद्र सरकार किसानों को प्रत्येक वित्त वर्ष में तीन बराबर किस्तों में कुल छह हजार रुपये देती है. यह राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में दी जाती है. आय वाले बड़े किसानों को छोड कर करीब करीब सभी किसान इस योजना के लाभ के पात्र है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण (coronavirus outbreak) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया हुआ है. लॉकडाउन में सभी बाजार, मॉल्स, उद्योग-धंधे बंद हैं. यहां तक कि रेल, मेट्रो ट्रेन, सड़क यातायात से लेकर हवाई यातायात बंद है. ऐसे में तमाम प्राइवेट और सरकारी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दी है. घर से काम करने के लिए कर्मचारियों को लैपटॉप और इंटरनेट कनैक्शन दिए गए हैं.